Lifestyle

20 प्लस की लड़कियों में खूब जचेंगे Adah Sharma के हॉट गॉर्जियस ब्लाउज

Image credits: instagram

अदा शर्मा का डीप नेकलाइन लहंगा ब्लाउज

अगर आपको एक्पोजर पसंद है तो अदा शर्मा की तरह डीप नेकलाइन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। अदा ने सिंपल नेकपीस और ब्रेसलेट से लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram

फुल पफ स्लीव्स पिंक गॉर्जियस ब्लाउज

अदा शर्मा का ये साड़ी-ब्लाउज लुक वाकई कमाल लग रहा है। लाइट फैब्रिक के साथ आप भी फुल स्लीव्स पफ ब्लाउज पहन कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: instagram

पोल्का डॉट साड़ी में ब्रालेट ब्लाउज

समय सीजन में गर्ल्स के ऊपर ब्रालेट ब्लाउज वाकई बेहद खूबसूरत और सेक्सी लगते हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी संग हैवी एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

शादी या फिर पार्टी में बनारसी साड़ियों का क्रेज बरकरार है। आप भी अदा शर्मा की तरह सिंपर कम स्लीव्स में एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

Puff Sleeves Design ब्लाउज

सिंपल साड़ी में Puff Sleeves Design  वाले ब्लाउज लुक को इनहेंस करने का काम करते हैं। 

Image credits: instagram

डीप v नेक डिजाइनर ब्लाउज

अदा शर्मा का लहंगे और डीप वी नेक डिजाइनर ब्लाउज में कमाल लुक लग रहा है। आप भी ऐसा लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

सॉटन का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

साड़ी प्लेन हो या फिर डिजाइनर, सॉटन के प्लेन ब्लाउज लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

कयामत ढा देंगी पार्टी में , कॉपी करें Mrunal Thakur के Outfits

बेटी की ईदी में भेजें Durefishshan के पाकिस्तानी सूट,दामाद कहेंगे Wow

चांद भी पड़ जाएगा फीका, जब Eid में पहनेंगी TV की पार्वती के शरारे 

राजमा-चावल खा Rubina Dilaik ने डिलीवरी बाद ऐसे कम किया 10kg वजन