दाल मखनी-बटर पराठा खा Bharti Singh ने इस तरह घटाया 15Kg वजन
Hindi

दाल मखनी-बटर पराठा खा Bharti Singh ने इस तरह घटाया 15Kg वजन

कभी 91 किलों की थीं भारती सिंह
Hindi

कभी 91 किलों की थीं भारती सिंह

कॉमेडियन भारती सिंह को कौन नहीं जानता है। वह फैंस को गुदगुदान बखूबी जानती हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब भारती 91 किलो की थीं और उन्होंने वेट कम करने के लिए काफी कुछ किया।

Image credits: insta
जिम करके भारती सिंह को हुआ पछतावा
Hindi

जिम करके भारती सिंह को हुआ पछतावा

भारती सिंह दूसरों की तरह फिट होना चाहती थीं इसके लिए उन्होंने जिम ज्वाइन की लेकिन कॉमेडियन को कोई फायदा नहीं मिला,यहां तक उन्होंने कहा था कि जिम जाकर उन्हें पछतावा होता था। 

Image credits: insta
बटर पराठे खाकर कम किया वजन
Hindi

बटर पराठे खाकर कम किया वजन

भारती सिंह पंजाबी परिवार से ताल्लुक राखती हैं,उन्होंने वेटलॉस के लिए कोई भी स्पेशल ट्रेनिंग और डाइट प्लान फॉलो नहीं किया। वह ब्रेकफास्ट में बटर और आलू पराठा खाना पसंद करती थी।

Image credits: insta
Hindi

भारती सिंह ने इस तरह कम किया वजन

भारती सिंह ने वेटलॉस के लिए इंटीमेट फास्टिंग की जिससे उनका वजन कम हुआ। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद कहा था कि वह वजन कम करने के लिए किसी स्पेशल डाइट को फॉलो नहीं करती हैं।

Image credits: insta
Hindi

शाम 7 बजे के बाद कुछ नहीं खाती भारती सिंह

भारती सिंह शाम 7 बजे से दोपहर के 12 बजे तक कुछ नहीं खाती हैं, इस दौरान वह लगभग 15-16 घंटे इंटीमेट फास्टिंग पर रहती हैं। ऐसा करने से उनका वेट काफी कम हो गया था। 

Image credits: insta
Hindi

12 बजे के बाद मक्खन पराठा का सेवन

दोपहर 12 से 7 बजे तक भारती सिंह जो मन होता है वो खाती हैं,जिसमें मक्खन पराठा, दाल सब्जी रोटी शामिल हैं। वह हाइड्रेट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीती है ताकि कमजोरी ना लगे। 

Image credits: insta
Hindi

91 से 76 किलो हुआ भारती सिंह का वजन

इंटीमेट फास्टिंग ने भारती सिंह को वेटलॉस करने में काफी हेल्प की थी। उन्होंने 10 महीने में बिना जिम किए 15 किलो वजन घटा लिया था। वह सीधा 91 किलो से 76 पर आ गईं थीं। 

Image credits: insta

खुला रह जाएगा सबका मुंह,ससुराल में पहनें Arti Singh के Blouse Designs

20 करोड़ का बंगला,लग्जरी कारें,ऐसी आलीशान जिंदगी जीते Pankaj Tripathi

पति पर मोलेस्टेशन केस,पत्नी ने तोडा न्यूड होने का वादा-फिर मौत का नाटक

हेवी बाज़ू दिखेगी पतली ,कॉपी करें Shraddha Arya के पफ स्लीव्स ब्लाउज़