Hindi

पति पर मोलेस्टेशन केस,पत्नी ने तोडा न्यूड होने का वादा-फिर मौत का नाटक

Hindi

विवादों से घिरी रहती हैं पूनम

पूनम पांडेय का जीवन विवादों से जुड़ा है , वो एक फिर चर्चा में हैं क्यूंकि उनकी ड्रेस कैमरे पर सरकते सरकते बची। चलिए आपको बताते हैं पूनम पांडेय की दिलचस्प बातें 

Image credits: our own
Hindi

भारत की जीत पर न्यूड होने का वादा किया पूनम ने

कानपुर की पूनम पांडे सुर्ख‍ियों में साल 2011 में आईं जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूनम  ने ऐलान क‍िया था क‍ि भारत की जीत पर वह अपने कपड़े उतार देंगी।

Image credits: our own
Hindi

न्यूड होने का वादा नहीं निभाया पूनम ने

भारत जीत गया लेकिन पूनम ने वादा नहीं निभाया। पूनम का पूरे देश में विरोध हुआ।हालांकि बाद में उनका एक वीडियो सामने आया,जिसमें वो रात में वानखेड़े स्टेडियम में कपड़े उतार रही थीं। 

Image credits: our own
Hindi

फिल्मों में विवादित डेब्यू

पूनम पांडे ने 2013 में 'नशा' नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया जिसमे वो  स्कूल टीचर के रोल में थीं। फिल्म में सेक्सुअल सीन की वजह से  फिल्म के पोस्टर्स जलाए गए। 
 

Image credits: our own
Hindi

वीडियो शूट करने के चक्कर में अरेस्ट हो गईं

2020 में पूनम पांडे गोवा में एक वीडियो शूट कर रही थीं। उन पर आरोप लगा की पूनम गोवा सरकार की प्रॉपर्टी पर अश्लील वीडियो शूट कर रही थीं, इस मामले में पूनम और उनके पति अरेस्ट हुए थे। 

 

Image credits: our own
Hindi

शादी के  10 दिन बाद पति  के खिलाफ कोर्ट केस

पूनम ने सितंबर 2020 को सैम बॉम्बे से शादी की। 11 सितंबर को पूनम में सैम के खिलाफ मोलेस्टेशन का मामला दर्ज  किया।   सैम को गिरफ्तार कर लिया गया। 2021 में दोनों का तलाक हो गया।  

Image credits: our own
Hindi

पोर्न मूवी में आया नाम

2022 में पूनम पांडे का नाम पॉर्न फिल्म रैकेट में सामने आया जिसके मुख्य आरोपी थे राज कुंद्रा। पैसे को लेकर राज और पूनम में अनबन हुई और पूनम का राज से कॉन्ट्रैक्ट टूट गया।

Image credits: our own
Hindi

मौत का ड्रामा किया पूनम ने

कुछ दिन पहले पूनम ने अपनी सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फेक न्यूज फैलाई थी।  बाद में पूरे देश से माफी मांगी।  

Image credits: our own

हेवी बाज़ू दिखेगी पतली ,कॉपी करें Shraddha Arya के पफ स्लीव्स ब्लाउज़

बाहों में भर लेंगे पति देव, जब पहनेंगी Divya Khosla के सेक्सी ब्लाउज

मुबंई के 7 स्ट्रीट फूड्स करें घर पर ट्राई, चटखारे लेके लेंगे स्वाद

लटकती तोंद गायब कर देगा ये सफेद पत्थर, शरीर की इन तकलीफों को करेगा दूर