पति पर मोलेस्टेशन केस,पत्नी ने तोडा न्यूड होने का वादा-फिर मौत का नाटक
lifestyle Apr 20 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
विवादों से घिरी रहती हैं पूनम
पूनम पांडेय का जीवन विवादों से जुड़ा है , वो एक फिर चर्चा में हैं क्यूंकि उनकी ड्रेस कैमरे पर सरकते सरकते बची। चलिए आपको बताते हैं पूनम पांडेय की दिलचस्प बातें
Image credits: our own
Hindi
भारत की जीत पर न्यूड होने का वादा किया पूनम ने
कानपुर की पूनम पांडे सुर्खियों में साल 2011 में आईं जब भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूनम ने ऐलान किया था कि भारत की जीत पर वह अपने कपड़े उतार देंगी।
Image credits: our own
Hindi
न्यूड होने का वादा नहीं निभाया पूनम ने
भारत जीत गया लेकिन पूनम ने वादा नहीं निभाया। पूनम का पूरे देश में विरोध हुआ।हालांकि बाद में उनका एक वीडियो सामने आया,जिसमें वो रात में वानखेड़े स्टेडियम में कपड़े उतार रही थीं।
Image credits: our own
Hindi
फिल्मों में विवादित डेब्यू
पूनम पांडे ने 2013 में 'नशा' नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया जिसमे वो स्कूल टीचर के रोल में थीं। फिल्म में सेक्सुअल सीन की वजह से फिल्म के पोस्टर्स जलाए गए।
Image credits: our own
Hindi
वीडियो शूट करने के चक्कर में अरेस्ट हो गईं
2020 में पूनम पांडे गोवा में एक वीडियो शूट कर रही थीं। उन पर आरोप लगा की पूनम गोवा सरकार की प्रॉपर्टी पर अश्लील वीडियो शूट कर रही थीं, इस मामले में पूनम और उनके पति अरेस्ट हुए थे।
Image credits: our own
Hindi
शादी के 10 दिन बाद पति के खिलाफ कोर्ट केस
पूनम ने सितंबर 2020 को सैम बॉम्बे से शादी की। 11 सितंबर को पूनम में सैम के खिलाफ मोलेस्टेशन का मामला दर्ज किया। सैम को गिरफ्तार कर लिया गया। 2021 में दोनों का तलाक हो गया।
Image credits: our own
Hindi
पोर्न मूवी में आया नाम
2022 में पूनम पांडे का नाम पॉर्न फिल्म रैकेट में सामने आया जिसके मुख्य आरोपी थे राज कुंद्रा। पैसे को लेकर राज और पूनम में अनबन हुई और पूनम का राज से कॉन्ट्रैक्ट टूट गया।
Image credits: our own
Hindi
मौत का ड्रामा किया पूनम ने
कुछ दिन पहले पूनम ने अपनी सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की फेक न्यूज फैलाई थी। बाद में पूरे देश से माफी मांगी।