Lifestyle

20 करोड़ का बंगला,लग्जरी कारें,ऐसी आलीशान जिंदगी जीते Pankaj Tripathi

Image credits: Social Media

पहचान के मोहताज नहीं पकंज त्रिपाठी

बॉलीवुड सुपरस्टार पकंज त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया किसी पहचान के मोतहाज नहीं है। उनकी एक्टिंग दर्शकों के दिल में बसी है। मिर्जापुर से OMG-2 तक वह दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Image credits: Social Media

पकंज त्रिपाठी जीते हैं लग्जरी लाइफ

एक वक्त था जब पकंज त्रिपाठी करियर के लिए स्ट्रगल कर रहे थे और उनके पास कुछ भी नहीं था लेकिन समय के साथ उनकी मेहनत रंग लाई और आज वह लग्जरी लाइफ जीते हैं। 

Image credits: Social Media

आलीशान घर के मालिक पकंज त्रिपाठी

कालीन भैया का सपना था कि वह मुंबई के बैलेंड के पास घर खरीदें,उन्होंने इस जगह पर 20 करोड़ का बंगला खरीदा है जो बेहद आलीशान है। यहां पर वह पत्नी मृदुला के साथ रहते हैं। 

Image credits: Social Media

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन पकंज त्रिपाठी

बंगले के साथ पकंज त्रिपाठी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। जिनमें Mercedes-Benz,BMW,Toyota जैसे ब्रांड शामिल हैं। 

Image credits: Social Media

फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं पकंज त्रिपाठी

पकंज त्रिपाठी फिल्मों में रोल करने के लिए भी मोटी रकम वसूलते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए वह लगभग 12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। 

Image credits: Social Media

पकंज त्रिपाठी की कुल संपत्ति

वहीं कुल संपत्ति की बात करें तो पकंज त्रिपाठी 45 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी की मालिक हैं। इसमें घर से लेकर कुछ अलग-अलग प्रॉपर्टी भी शामिल हैं।

Image credits: Social Media

पकंज त्रिपाठी की मूवी

वहीं वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो पंकज त्रिपाठी जल्द ही मिर्जापुर-3 में कालीन भैया के अवतार मे नजर आने वाले हैं। ये वेब सीरीज इस साल रिलीज होगी। 

Image credits: Social Media

पति पर मोलेस्टेशन केस,पत्नी ने तोडा न्यूड होने का वादा-फिर मौत का नाटक

हेवी बाज़ू दिखेगी पतली ,कॉपी करें Shraddha Arya के पफ स्लीव्स ब्लाउज़

बाहों में भर लेंगे पति देव, जब पहनेंगी Divya Khosla के सेक्सी ब्लाउज

मुबंई के 7 स्ट्रीट फूड्स करें घर पर ट्राई, चटखारे लेके लेंगे स्वाद