हेवी बाज़ू दिखेगी पतली ,कॉपी करें Shraddha Arya के पफ स्लीव्स ब्लाउज़
Hindi

हेवी बाज़ू दिखेगी पतली ,कॉपी करें Shraddha Arya के पफ स्लीव्स ब्लाउज़

पफ स्लीव्स में लगते हैं हाथ पतले
Hindi

पफ स्लीव्स में लगते हैं हाथ पतले

अगर आप हेल्दी हैं ओवर वेट हैं साड़ी पहनना चाहती हैं और अपनी मोटी बाजू को छुपाना चाहती हैं तो टेलर भैया से आज ही Shraddha arya जैसी पफ स्लीव ब्लाउज बनवा ले। इसमें हाथ पतले लगते हैं।

Image credits: our own
फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज़
Hindi

फुल पफ स्लीव्स ब्लाउज़

Shraddha  ने यहां फ्लोरल साड़ी पर पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। पफ स्लीव्स साड़ी में स्मार्ट लुक पैदा करता है।

Image credits: our own
रेड पफ स्लीव्स ब्लाउज
Hindi

रेड पफ स्लीव्स ब्लाउज

Shraddha  ने यहां कॉटन स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी है और रेड कलर मैं छोटी पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवाया है।  गर्मियों में इस लोक में आप स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी दिखेंगी।

Image credits: our own
Hindi

पोलका प्रिंट पफ स्लीव्स (puff sleeve)

कॉटन मरून साड़ी पर Shraddha ने मल्टी कलर पोलका प्रिंट मिनी पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है इसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहना है जिसमें वह बहुत एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू थ्री क्वार्टर पफ स्लीव्स ब्लाउज

Shraddha  ने यहां  प्रिंटेड कॉटन साड़ी पहनना है और साथ में थ्री क्वार्टर पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। इस लोक में वह बहुत सुंदर लग रही हैं।

Image credits: our own
Hindi

पिंक पफ स्लीव्स ब्लाउज

पिंक एंब्रायडर्ड ऑर्गेनसा साड़ी पर Shraddha ने थ्री क्वार्टर पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इस लुक में वह स्लिम  लग रही है। टेलर से कहकर आप भी यह स्लीव्स आसानी से सिल्वा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ऑर्गेनसा पफ स्लीव्स ब्लाउज

Shraddha ने ऑर्गेनसा साड़ी पर पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है साथ में सिल्वर स्टोन चोकर पहना है। इस लुक में वह कमाल लग रही हैं।

Image credits: our own

बाहों में भर लेंगे पति देव, जब पहनेंगी Divya Khosla के सेक्सी ब्लाउज

मुबंई के 7 स्ट्रीट फूड्स करें घर पर ट्राई, चटखारे लेके लेंगे स्वाद

लटकती तोंद गायब कर देगा ये सफेद पत्थर, शरीर की इन तकलीफों को करेगा दूर

10 एक्ट्रेसेज़ का Ex Boyfriend है ये Actor, दो तो बेस्ट फ्रेंड है