Lifestyle

खुला रह जाएगा सबका मुंह,ससुराल में पहनें Arti Singh के Blouse Designs

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

प्लेन लहंगे के साथ आरती सिंह ने स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है जो गजब का लुक दे रहा है। आप भी टेलर से 500-700 के अंदर ये डिजाइन सिलवाकर साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन

हैवी ब्रेस्ट और चौड़े कंधे वाली महिलाओं पर आरती सिंह जैसे ब्रॉड नेक ब्लाउज खिलेंगे। रेडीमेड भी 1000 के अंदर आप इसे खरीद सकती हैं। लाइट मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

आरती सिंह ने शिमरी लहंगे के साथ सीक्वेन वर्क वी नेक ब्लाउज वियर किया। रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो इसे चुनें। आप इसे प्लेन साड़ी के साथ टीमअप करें। मिनिमल मेकअप अटायर संग खिलेगा। 

Image credits: insta

रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता,सिंपल लुक में स्टाइलिश दिखना हैं तो टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवाएं साथ में आरती सिंह जैसा चोकर नेकलेस वियर सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्रोकेड डिजाइन राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन साड़ी-लहंगे किसी के साथ भी वियर किए जा सकते हैं। इसके साथ जूलरी की जरुरत नहीं पड़ती। आरती सिंह ने हैवी ब्लाउज संग सिंपल लहंगे को टीमअप किया है। 

Image credits: insta

लीफ डिजाइन ब्लाउज

पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो आरती सिंह से इंशिप्रेशन लें। उन्होंने शॉर्ट स्लीव में लीफ डिजाइन ब्लाउज कैरी किया है, लुक को यूनिक अनकट हैवी नेकलेस सेट बना रहा है। 

Image credits: insta

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन हर आउटफिट के साथ पहन जा सकते हैं। आरती सिंह ने मैचिंग लहंगे के साथ वन थर्ड स्लीव में इसे पेयर किया है। आप यू नेक डिजाइन में इसे साड़ी संग पेयर करें। 

Image credits: insta

20 करोड़ का बंगला,लग्जरी कारें,ऐसी आलीशान जिंदगी जीते Pankaj Tripathi

पति पर मोलेस्टेशन केस,पत्नी ने तोडा न्यूड होने का वादा-फिर मौत का नाटक

हेवी बाज़ू दिखेगी पतली ,कॉपी करें Shraddha Arya के पफ स्लीव्स ब्लाउज़

बाहों में भर लेंगे पति देव, जब पहनेंगी Divya Khosla के सेक्सी ब्लाउज