Hindi

देवर की शादी में दिखेगा अलग अंदाज,पहनें Akshara Singh के लहंगा-साड़ी

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

देवर की शादी में फैशनिस्टा लुक चाहिए तो हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा ट्राई करें। मिनिमल मेकअप और लाइटवेट ज्वेलरी संग ये लहंगा जंचेगा। आप इस आउटफिट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर साड़ी

बिना सिल्वर साड़ी के वेडिंग फंक्शन अधूरा है। मार्केट में आपको एक से बढ़कर सिल्वर साड़ियों के पैटर्न मिल जाएंगे। आप भी डिजाइनर ब्लाउज संग इसे वियर करें। 

Image credits: insta
Hindi

पर्पल लंहगा

एक्ट्रेस ने पर्पल लहंगा को हार्टशेप मैचिंग हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग टीमअप किया है। डिफरेंट लुक के लिए उन्होने सिल्वर ज्वेलरी चुनी। आप भी इस आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी विद पोंचू ब्लाउज

अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो अक्षरा की तरह प्लेन साड़ी को पोंचू टॉप संग वियर करें। सेटल मेकअप और स्ट्रेट हेयर हटकर लुक देगा। आप मिनिमल ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें. 

Image credits: insta
Hindi

जरदोजी वर्क लहंगा

अगर स्टाइलिश लगना है तो लाइट कलर चुना। रोज कलर लहंगा दिखने में स्टनिंग लगता है और ज्यादा महंगा भी नहीं होता। आप भी अक्षरा के रहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

इन दिनों प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज का क्रेज है। आप भी एक्ट्रेस की तरह प्लेन गोल्डन साड़ी को हैवी स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज संग पेयर करें। मेकअप आउटफिट के लिए मिनिमल रखें। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी शरारा सेट

देवर की शादी में मार्डन दिखने के लिए आप शिमरी शरारा सेट चुनें। इस आउटफिट में फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट होता है। आप ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

लेवेडंर कलर साड़ी

अक्षरा लेवेंडर कलर हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी में गजब लग रही हैं। एक्ट्रेस की तरह इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। लेवेंडर कलर सेंटर ऑफ एक्ट्रेक्शन होता है जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्यूटी विद ब्रेन हैं ये IPS अधिकारी, फिल्मों में भी किया काम

खूबसूरती में अनुष्का-आथिया को भी मात देती है इस क्रिकेटर की पत्नी

Antilia से कम नहीं ईशा अंबानी का घर 'गुलिता' नौकरों के लिए...

कर्वी फिगर पर Sexy लगेंगे Bhumi Pednekar के 10 ब्लाउज डिजाइन