Lifestyle
फिल्मों में नकली पुलिस ऑफिसर तो खूब देखे होंगे लेकिन आज आपको एक ऐसी IPS ऑफिसर के बारे में बताएंगे जो रील से रियल लाइफ में अधिकारी बनी हैं।
ये कोई और नहीं बल्कि एमपी की धाकड़ आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद हैं। जिन्होंने पहले प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। उन्होंने सेल्फ स्टडी से ये मुकाम हासिल किया।
सिमाला प्रसाद 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। वह मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में तैनात हैं। रिपोर्ट्स बताती है कि उनके तेज तर्रार रवैय्ये से अपराधी खौफ खाते हैं।
सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 1980 में भोपाल में हुआ था। उनके घर में भी कई लोग अधिकारी थे। उन्होंने समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
कॉलेज खत्म होने के बाद सिमाला प्रसाद ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी (MP PSC) की परीक्षा पास की। जिसके बाद उन्हें DSP के पद पर नियुक्ती मिली थी।
डीएसपी बनने के बाद भी सिमाला प्रसाद यूपीएससी क्लियर करना चाहती थीं,उन्होंने बिना कोचिंग के तैयारी शुरू की और सेल्फ स्टडी से यूपीएससी में टॉप किया।
सिमाला प्रसाद को बचपन से डांसिंग और एक्टिंग का शौक हैं। वह 2017 में रिलीज हुई आई अलिफ और 2019 में आई नक्कश जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।