फिल्मों में नकली पुलिस ऑफिसर तो खूब देखे होंगे लेकिन आज आपको एक ऐसी IPS ऑफिसर के बारे में बताएंगे जो रील से रियल लाइफ में अधिकारी बनी हैं।
Image credits: insta-simala prasad
Hindi
मिलिए MP की धाकड़ IPS अधिकारी से
ये कोई और नहीं बल्कि एमपी की धाकड़ आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद हैं। जिन्होंने पहले प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। उन्होंने सेल्फ स्टडी से ये मुकाम हासिल किया।
Image credits: insta-simala prasad
Hindi
2010 बैच की ऑफिसर हैं सिमाला प्रसाद
सिमाला प्रसाद 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। वह मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में तैनात हैं। रिपोर्ट्स बताती है कि उनके तेज तर्रार रवैय्ये से अपराधी खौफ खाते हैं।
Image credits: insta-simala prasad
Hindi
भोपाल में हुआ था सिमाला प्रसाद का जन्म
सिमाला प्रसाद मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 1980 में भोपाल में हुआ था। उनके घर में भी कई लोग अधिकारी थे। उन्होंने समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
Image credits: insta-simala prasad
Hindi
पास की MP PSC की परीक्षा
कॉलेज खत्म होने के बाद सिमाला प्रसाद ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी (MP PSC) की परीक्षा पास की। जिसके बाद उन्हें DSP के पद पर नियुक्ती मिली थी।
Image credits: insta-simala prasad
Hindi
UPSC क्लियर कर हासिल किया मुकाम
डीएसपी बनने के बाद भी सिमाला प्रसाद यूपीएससी क्लियर करना चाहती थीं,उन्होंने बिना कोचिंग के तैयारी शुरू की और सेल्फ स्टडी से यूपीएससी में टॉप किया।
Image credits: insta-simala prasad
Hindi
फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं सिमाला प्रसाद
सिमाला प्रसाद को बचपन से डांसिंग और एक्टिंग का शौक हैं। वह 2017 में रिलीज हुई आई अलिफ और 2019 में आई नक्कश जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं।