New Year Party में सब कहेंगे हाय गर्मी! कॉपी करें Monalisa की 10 ड्रेस

Lifestyle

New Year Party में सब कहेंगे हाय गर्मी! कॉपी करें Monalisa की 10 ड्रेस

Image credits: insta
<p>न्यू ईयर पार्टी में आप मोनालिसा की तरह वाइब्रेंट कलर की शॉर्ट ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। ये सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होती है। मिनिमल ज्वेलरी और हील्स लुक को स्टनिंग बनाएगी।</p>

शॉर्ट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में आप मोनालिसा की तरह वाइब्रेंट कलर की शॉर्ट ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। ये सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होती है। मिनिमल ज्वेलरी और हील्स लुक को स्टनिंग बनाएगी।

Image credits: insta
<p>थाई स्लिट डिजाइनर स्कर्ट और वन स्ट्रिप क्रॉप टॉप में मोनालिसा अप्सरा से कम नहीं लग रही। आप भी न्यू के लिए ऐजी ड्रेस चुन सकती हैं। </p>

डिजाइनर स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

थाई स्लिट डिजाइनर स्कर्ट और वन स्ट्रिप क्रॉप टॉप में मोनालिसा अप्सरा से कम नहीं लग रही। आप भी न्यू के लिए ऐजी ड्रेस चुन सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>अगर आप स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो शॉर्ट डेनिम स्कर्ट के साथ स्पैगिटी ट्राई करें। ग्लॉसी मेकअप और बूट्स लुक में चार चांद लगाएंगे। आप ठंड के हाफ जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। </p>

डेनिम स्कर्ट विद स्पैगिटी

अगर आप स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो शॉर्ट डेनिम स्कर्ट के साथ स्पैगिटी ट्राई करें। ग्लॉसी मेकअप और बूट्स लुक में चार चांद लगाएंगे। आप ठंड के हाफ जैकेट भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

शिमरी टॉप विद पैंट

हॉल्टर नेक शिमरी टॉप को एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट शिमरी सिल्वर पैंट के साथ पेयर किया है। अगर आप रिवीलिंग क्लोथ नहीं पहनती तो ये आउटफिट न्यू ईयर के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: insta

गाउन

रेड गाउन में मोनालिसा का क्या ही कहना। आप भी इस डिजाइन का गाउन न्यू पार्टी के चुने। लाइट मेकअप संग लुक कंप्लीट करे। बन की जगह स्ट्रेट हेयर की हेयरस्टाइल चुने। 

Image credits: insta

प्रिंटेड शर्ट विद स्कर्ट

वेलवेट पर्पल स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड शर्ट टीमअप की है। जो सेसी लुक दे रही है। आप बूट्स या सिल्वर फुटवियर के साथ अटायर को डिफरेंट टच दे सकती हैं। 

Image credits: insta

प्लेन गाउन

इन दिनों प्लेन गाउन भी ट्रेंड में है। आप भी मार्केट से वन साइडेड प्लेन गाउन खरीद सकती हैं। सिल्वर संग ये गाउन खूब खिलेगा। 

Image credits: insta

सीक्वेन ड्रेस

नेवी ब्लू सीक्वेन ड्रेस में मोनालिसा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने गोल्डर मेकअप चुना है। आप भी ऑफिस पार्टी के लिए इस आउटफिट को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

स्ट्रेट स्कर्ट विद ब्रालेट टॉप

फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए स्ट्रेट स्कर्ट से अच्छा कुछ नहीं। एक्ट्रेस ने स्कर्ट,व्हाइट ब्रालेट टॉप संग पेयर किया है। जो मॉर्डन लुक दे रहा है। आप भी अटायर से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

देवर की शादी में लगेगी बॉम्ब ! स्टाइल करें दिशा पाटनी के लहंगे

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे Mouni Roy के स्टाइलिश ब्लाउज

सर्दी में लगेंगे ऑसम ! ट्राई करें विंटर नेल आर्ट डिज़ाइन

सरकारी नौकरी छोड़ साइकिल पर बेचा सामान,अब 23000 करोड़ के मालिक