Lifestyle

देवर की शादी में लगेगी बॉम्ब ! स्टाइल करें दिशा पाटनी के लहंगे

Image credits: our own

ब्लैक लहंगा

ब्लैक कलर के इस लहंगे में  दिशा ने डार्क आई मेकअप किया है मैचिंग  ज्वेलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह काफी ग्रेसफुल लग रही हैं।

Image credits: our own

फ्यूशिया लहंगा

इस लहंगे में दिशा कयामत ढा  रही हैं मैचिंग ज्वैलरी के साथ आप इस लहंगे को रीक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में मिलेंगे दस हज़ार रूपये  तक आसानी से मिल जाएंगे।  

Image credits: our own

चिकनकारी लहंगा

दिशा ने व्हाइट कलर का चिकनकारी लहंगा पहना है। मोतियों की ज्वेलरी के साथ आप इस लुक को रिक्रिएट करें। राजसी बहू लगेगी।

Image credits: our own

पिंक लहंगा

दिशा ने पिंक कलर का फ्लेयर्ड नेट लहंगा पहना है जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी है। रोज गोल्ड ज्वेलरी के साथ इस लुक को रीक्रिएट करके आप महारानी से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: our own

पेस्टल लहंगा

दिशा ने हेवी एंब्रायडर्ड पेस्टल लहंगा पहना है जिस पर उन्होंने सिल्वर ब्लाउज कैरी किया है। साथ में सिल्वर ज्वेलरी पेयर किया है। इस लोक को रीक्रिएट करके आप कयामत लगेगी।

 

 

 

 

Image credits: our own

लाइट पिंक लहंगा

दिशा ने थ्रेड पैटर्न का लाइट पिंक नेट लहंगा पहना है कानों में उन्होंने हैवी झुमका पहना है खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। मार्केट में यह लहंगा ₹5000 तक आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

गोल्डन लहंगा

गोल्डनलहंगे में दिशा ने हैवी चोकर और ड्रॉप डाउन माला पहनी है। मांग टीके से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह काफी एलिगेंट लग रही है।

Image credits: our own

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे Mouni Roy के स्टाइलिश ब्लाउज

सर्दी में लगेंगे ऑसम ! ट्राई करें विंटर नेल आर्ट डिज़ाइन

सरकारी नौकरी छोड़ साइकिल पर बेचा सामान,अब 23000 करोड़ के मालिक

लगेंगी सुपर कूल !जब कैरी करेंगी सालार एक्ट्रेस की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी