Lifestyle

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे Mouni Roy के स्टाइलिश ब्लाउज

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज

प्रिंटेड साड़ी के साथ मौनी ने लाइनिंग वाला राउड नेक ब्लाउज पेयर किया है। जो एक्ट्रेक्टिव लुक दे रहा है। उन्होंने हाई पोनी और स्मोकी आइज मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta

टर्टलनेक ब्लाउज

साड़ी हो या फिर लहंगा दोनों के साथ टर्टलनेक ब्लाउज जंचते हैं। मौनी ने प्रिंटेड साड़ी संग फुल स्लीव ब्लाउज और ऑक्सीडेंट ज्वेलरी पहनी है। आप इसे लहंगे के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

बोट नेक ब्लाउज

नेक बोन्स को फ्लॉन्ट करने के लिए बोट नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं। अगर आप सेसी लुक चाहती  हैं तो इसे ऑप्शन बनाएं। इस ब्लाउज के साथ मिनिमल ज्वेलरी वियर करें। 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

रिवीलिंग लुक चाहिए तो मौनी की तरह हैवी एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज को प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ वियर करें। ये आपको स्टनिंग लुक देता है। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

2023 में ब्रालेट ब्लाउज खूब पसंद किए गए। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पसंद करती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज को साड़ी और लहंगे दोनों संग पेयर कर स्टालिश लक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

 मौनी ने गोल्डन वर्क रेड लहंगे को हैवी एंब्रॉयडरी वी शेप ब्लाउज संग टीमअप किया है। उन्होंने ग्लॉसी मेकअप संग बड़ा से मांगटीका लगाया है। आप भी इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta

पर्ल वर्क ब्लाउज

एथनिक के साथ स्टाइलिश लुक चाहिए तो मौनी की तरह पर्ल वर्क ब्लाउज कैरी करें। 2023 में ये ब्लाउज डिमांड में रहे। आप इसे लहंगे के साथ वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

आपके वॉर्डरोब में मौनी रॉय की तरह हैवी एंब्रॉयडरी स्लीवलेस ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए। जिसे आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ वियर कर सकती हैं। इन ब्लाउज संग चोकर ज्वेलरी जंचती है।

Image credits: insta

सर्दी में लगेंगे ऑसम ! ट्राई करें विंटर नेल आर्ट डिज़ाइन

सरकारी नौकरी छोड़ साइकिल पर बेचा सामान,अब 23000 करोड़ के मालिक

लगेंगी सुपर कूल !जब कैरी करेंगी सालार एक्ट्रेस की ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी

Year Ender: 2023 में एनिमल से लेकर लियो तक,इन 10 मूवीज ने उड़ाया गर्दा