इंटीमेट सीन देकर भी नहीं फेमस हो पाई ये एक्ट्रेस, करियर में लगा ग्रहण
lifestyle Jan 31 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
दमदार एक्टिंग के बाद भी फ्लॉप करियर
भूमि पेडनेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हीरोइन है जिन्होंने 2015 में दम लगा के हईशा से बॉलीवुड डेब्यू किया था इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
Image credits: insta
Hindi
8 साल के फिल्मी करियर में रही असफल
बॉलीवुड में भूमि पेडनेकर को 8 साल से ज्यादा का समय हो गया है इन सालों में उन्होंने हिट सेमी हिट या फिर फ्लॉप फिल्में दी है अभी तक उनकी कोई भी फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं रही।
Image credits: insta
Hindi
8 सालों में दी केवल दो हिट फिल्में
भूमि ने 8 साल के करियर में दो हिट फिल्में दी है। 2019 में बाला व पति पत्नी और वो हिट फिल्मों में रही। उन्होंने सोन चिरैया, बधाई हो जैसी फ़िल्में कीं जो सुपर फ्लॉप साबित हुई।
Image credits: insta
Hindi
2023 में लगातार तीन फिल्में हुई फ्लॉप
बीता साल 2023 भूमि पेडनेकर के लिए बेहद खराब रहा उन्होंने 2023 में भीड़, द लेडी किलर, थैंक यू फॉर कमिंग जैसी फ़िल्में दी यह सभी फिल्में सुपर फ्लॉप साबित हुई।
Image credits: insta
Hindi
दर्शकों को पसंद नहीं आए भूमि के बोल्ड सीन
थैंक यू फॉर कमिंग फिल्म महिलाओं के सेक्स सुख पर आधारित फिल्म है जिसमें भूमि पेडनेकर ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं लेकिन दर्शकों को यह पसंद नहीं आए।
Image credits: insta
Hindi
नहीं चला भूमि पेडनेकर का इंटिमेट दांव
थैंक यू फॉर कमिंग में भूमि पेडनेकर एडल्ट कॉमेडी करती नजर आई थीं उन्होंने महिला ऑर्गेज्म को लेकर भी कई सीन दिए लेकिन उनके इंटीमेट सीन का कोई भी फायदा नहीं हुआ।
Image credits: insta
Hindi
जल्द भक्षक फिल्म में नजर आएंगे भूमि पेडणेकर
भूमि पेडनेकर जल्द ही ओटीपी पर रिलीज होने वाली भक्षक फिल्म में नजर आएंगे जो रेप केस पर आधारित फिल्म है बेस्ट फिल्म में तेज दरार पत्रकार की भूमिका में है।