4 महीने में 32 किलो वज़न कम किया था भूमि पेडनेकर ने,फॉलो करें टिप्स
Image credits: our own
पहली फिल्म में 90 किलो वज़न
भूमि पेडनेकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत "दम लगा के हईशा " पिक्चर से की थी। इस पिक्चर को करने के लिए उन्हें अपना वजन 35 किलो बढ़ाना पड़ा था। फिल्म में उनका वजन 90 किलो था
Image credits: our own
4 महीने में घटा लिया वेट
फिल्म हिट हुई लेकिन भूमि के सामने अब वेट लॉस चैलेन्ज था लेकिन 4 महीने में उन्होंने 32 किलो वज़न घटा कर सबको सरप्राइज़ कर दिया।
Image credits: our own
जानते हैं भूमि की weight loss tips
चलिए बताते हैं की भूमि ने कैसे अपना वेट लॉस किया की वेट के साथ उनकी स्किन भी ग्लोइंग और शाइनी हो गयी।
Image credits: our own
गरम पानी
भूमि अपने दिन कि शुरुआत गरम पानी और डिटॉक्स ड्रिंक से करती हैं ताकि बॉडी हाइड्रेटेड रहे।
Image credits: our own
ब्रेकफास्ट
भूमि अपने अपने ब्रेकफास्ट में स्किम्ड मिल्क ,मूसली, और सीड्स जरूर खाती हैं। एक्सरसाइज के बाद भूमि प्रोटीन लेती हैं जिसमे वो उबले अंडे शामिल करती हैं।
Image credits: our own
जैतून के तेल में खाना
भूमि घर का खाना ही पसंद करती हैं। वह फ्रूट्स, सीड्स,ग्रिल्ड चिकन,दही ,हरी सब्जियां लेती हैं। आपको बता दें कि भूमि ओलिव आयल में बना खाना खाती हैं।
Image credits: our own
योग
खाने के साथ साथ भूमि प्रॉपर तरीके से जिम और योगा करती हैं ताकि बॉडी टोंड रहे।