Lifestyle

बड़े ब्रेस्ट हो या छोटे,खिलेंगे Hanshika Motwani के Blouse Designs

Image credits: insta

आइवरी वर्क लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

आइवरी वर्क ब्लाउज चलन में है। हंशिका मोटवानी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन में ब्लाउज कैरी किया है जो शानदार लुक दे रहा है। आप इसे फुल स्लीव में हैवी चोकरनेक संग भी टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

गोल्डन शिमरी वर्क ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज ज्यादातर महिलाओं के पास होता है। अब वॉर्डरोब को चेंज करते हुए हंशिका जैसा शिमरी वर्क ब्लाउज चुनें। ये सेसी लुक देने के साथ साड़ी और लहंगे दोनों संग पहने जा सकते हैं।

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट हैवी हो या फिर छोटे ग्लैमरस दिखना है तो वी नेक ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं। आप प्लेन-हैवी साड़ी को वी नेक ब्लाउज संग टीमअप करें। मार्केट में इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: insta

मिरर वर्क बैकलेस ब्लाउज

आजकल लटकन स्टाइल डोरी डिजाइन ब्लाउज ट्रेंड में है। हंशिका ने मिरर वर्क बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज रु1000 के अंदर खरीद सकती हैं। सिंपल साड़ी संग ये खूब खिलते हैं।

Image credits: insta

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेंस वर्क ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई हैं जो क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर रहा है। स्पोर्ट के लिए वन स्ट्रिप दी है जो ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप ऐसा ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: insta

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देता है। लहंगे के साथ ये फैबुलस लुक देते हैं एक्ट्रेस ने स्लीवलेस पैर्टन यू शेप डिजाइन में ब्लाउज कैरी किया है जो डीप क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रहा है।

Image credits: insta

जरदोजी वर्क ब्लाउज डिजाइन

जरदोजी वर्क ब्लाउज गर्ल्स को खूब पसंद आते हैं। आप भी पान य लीफ शेप में ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं जबकि बैक को डीप रखती हैं। लुक को यूनिक रखता हैं तो एमराल्ड जूलरी कैरी करें।

Image credits: insta

बस्टियर ब्लाउज

हंशिका मोटवानी का बस्टियर ब्लाउज गजब लुक दे रहा है। स्वीटहार्ट डिजाइन और साइड कट स्लीव्स में आप ये ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती है। ये ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देता है।

Image credits: insta

4 महीने में 32 किलो वज़न कम किया था भूमि पेडनेकर ने,फॉलो करें टिप्स

100 करोड़ का घर, 80 करोड़ का जेट,King Size लाइफ जीते हैं Allu Arjun

TV में हीरो तो बॉलीवुड में जीरो दिखे ये स्टार्स, बर्बाद हो गया करियर

मोटी होकर भी लगेंगी पतली, Eid पर पहनें Zareen Khan के 8 सूट