Lifestyle
आइवरी वर्क ब्लाउज चलन में है। हंशिका मोटवानी ने स्वीटहार्ट नेकलाइन में ब्लाउज कैरी किया है जो शानदार लुक दे रहा है। आप इसे फुल स्लीव में हैवी चोकरनेक संग भी टीमअप कर सकती हैं।
गोल्डन ब्लाउज ज्यादातर महिलाओं के पास होता है। अब वॉर्डरोब को चेंज करते हुए हंशिका जैसा शिमरी वर्क ब्लाउज चुनें। ये सेसी लुक देने के साथ साड़ी और लहंगे दोनों संग पहने जा सकते हैं।
ब्रेस्ट हैवी हो या फिर छोटे ग्लैमरस दिखना है तो वी नेक ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं। आप प्लेन-हैवी साड़ी को वी नेक ब्लाउज संग टीमअप करें। मार्केट में इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे।
आजकल लटकन स्टाइल डोरी डिजाइन ब्लाउज ट्रेंड में है। हंशिका ने मिरर वर्क बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसा ब्लाउज रु1000 के अंदर खरीद सकती हैं। सिंपल साड़ी संग ये खूब खिलते हैं।
सीक्वेंस वर्क ब्लाउज में स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई हैं जो क्लीवेज को फ्लॉन्ट कर रहा है। स्पोर्ट के लिए वन स्ट्रिप दी है जो ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप ऐसा ब्लाउज ट्राई करें।
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देता है। लहंगे के साथ ये फैबुलस लुक देते हैं एक्ट्रेस ने स्लीवलेस पैर्टन यू शेप डिजाइन में ब्लाउज कैरी किया है जो डीप क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रहा है।
जरदोजी वर्क ब्लाउज गर्ल्स को खूब पसंद आते हैं। आप भी पान य लीफ शेप में ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं जबकि बैक को डीप रखती हैं। लुक को यूनिक रखता हैं तो एमराल्ड जूलरी कैरी करें।
हंशिका मोटवानी का बस्टियर ब्लाउज गजब लुक दे रहा है। स्वीटहार्ट डिजाइन और साइड कट स्लीव्स में आप ये ब्लाउज टेलर से सिलवा सकती है। ये ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देता है।