Lifestyle

51 की उम्र में नज़र आएंगी पटोला, Try करें चक दे गर्ल Vidya की ड्रेस

Image credits: insta

Cut-Out Dress में Vidya Malvade की कातिल अदाएं

फ्लोरल  Cut-Out Dress गर्मियों में खासतौर पर फैशन में इन रहती हैं। आप भी ज्याद उम्र में लुक को सेक्सी बनाने के लिए कट-आउट ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

रफल साड़ी में विद्या मालवडे का स्वीलेस ब्लाउज है बिंदास

रफल साड़ियां पार्टी वियर के लिए बेस्ट आउटफिट सलेक्शन है। आप ऐसी साड़ियां आसानी से 1000 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। साथ में स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: insta

बैकलेस ड्रेस में सनसाइन जैसी चमकेंगी आप

विद्या मालवडे का बैकलेस कॉटन गउन बेहद प्यारा लग रहा है। साथ में ओपन हेयर और क्लोथ हेयर बैंड समर लुक को पूरा कर रहा है। 

Image credits: insta

लाइट Sequinned Georgette Saree में सिल्क ब्राउज करें कैरी

आप विद्या की तरह लाइट कलर की रेड साड़ी चूज कर सकती हैं। साड़ी के साथ स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज पहनें। ये लुक को हॉट बना देगा। 

Image credits: insta

सिंपल कॉटन स्लीवलेस कुर्ती में भी दिखेंगी चांद

विद्या ने सिंपल सी व्हाइट कुर्ती के साथ हैवी ड्रॉप ईयररिंग्स पहनें हैं। गर्मियों में ऐसे लुक आंखों को राहत पहुंचाते हैं। 

Image credits: insta

क्रॉप हॉल्टर नेक टॉप के साथ कैरी करें Loose Printed Pajama

क्रॉप हॉल्टर नेक टॉप के साथ  विद्दा ने येलो Loose Printed Pajama पहना है। साथ में कैप और स्लिंग बैग भी कैरी किया है। आप इस लुक के बारे में क्या कहेंगे? है न एकदम परफेक्ट!

Image credits: insta

Floral Printed Headband में लगेंगी कम उम्र की

भले ही विद्या 51 साल की हो लेकिन उनके लुक को देखकर ऐसा कोई नहीं कह सकता है। आप भी विद्या की तरह बालों में Floral Printed Headband लगाएं। इससे आपकी उम्र कम लगेगी।

Image credits: insta

MBBS डॉक्टर है ये सुपरहिट एक्ट्रेस, बिना Makeup करती है एक्टिंग

भूल जाएंगे बरेली का झुमका,जब पहन कर निकलेंगी Mrunal Thakur की Earring

दुल्हन नहीं आपकी उतारी जाएगी नज़र, पहनें Aditi Rao के एथनिक वियर

35 करोड़ का घर,करोड़ों में नेट वर्थ, प्रिंसेस लाइफ जीती हैं SRK की बेटी