पतिदेव की Heartbeat होगी हाई, पहन कर देखें Mouni Roy स्टाइल साड़ी
lifestyle Apr 27 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
प्लेन शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)
इन दिनों प्लेन साड़ियों का फैशन है। मौनी ने यहां गोल्डन कलर की शिफॉन साड़ी पहनी है जिस पर उन्होंने गोल्ड मेकअप किया है और हैवी इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी (Organza Saree)
ऑर्गेनसा साड़ी पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट करता है। शादी ब्याह में अगर आप Mouni की तरह व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी कैरी करती है तो लोग आपको सफेद परी कहेंगे।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट एंब्रायडर्ड साड़ी (Embroidered Saree
Mouni यहां पोलका प्रिंट की एंब्रायडर्ड साड़ी पहनी है। गले में उन्होंने हैवी चोकर कैरी किया है न्यूड लिपस्टिक के साथ लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह ग्रेसफुल लग रही।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक सिल्क साड़ी (Silk Saree)
ब्लैक और गोल्डन रॉयल कलर होता है। Mouni ने यहां ब्लैक और गोल्ड शेड की साड़ी पहनी है बालों को उन्होंने टाई किया हुआ है। इस लुक में वह एकदम संस्कारी लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
स्ट्राइप्ड साड़ी (Striped Saree)
Mouni ने यहां पर ब्राउन कलर की स्ट्राइप्ड साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने ऑक्सिडाइज्ड चोकर और ज्वेलरी कैरी किया है इस लुक में वह डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
पेस्टल ऑर्गेनसा ऑर्गनज़ा (Organza Saree)
Mouni ने यहां पेस्टल कलर की Organza Saree पहनी है जिसका ब्लाउज हेवी एंब्रायडर्ड है। कानों में स्टोन इयररिंग पहनी है और खुले बालों के साथ लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
नेट साड़ी (Net Saree)
देवर की शादी में अगर आप Mouni की ग्रीन साड़ी पहनती हैं तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगी नहीं। mouni का ब्लाउज पफ स्लीव्स है जो साड़ी के लुक को काफी यूनिक बना रहा है।