गर्मियों में फील करेंगी एकदम फ्रैश, पहनें सेलेब्स जैसे Polka Dot Drees
Hindi

गर्मियों में फील करेंगी एकदम फ्रैश, पहनें सेलेब्स जैसे Polka Dot Drees

साउथ एक्ट्रेस  Jyotika का हॉट अवतार
Hindi

साउथ एक्ट्रेस Jyotika का हॉट अवतार

साउथ एक्ट्रेस  Jyotika एक इवेंट के दौरान ब्लैक ड्रेस में व्हाइट पोल्का के साथ नज़र आई। उनकी ब्यूटी और लुक देख कोई भी फिदा हो जाए। 

Image credits: our own
पोल्का डॉट ड्रेस में कियारा आडवानी की कातिलाना अदाएं
Hindi

पोल्का डॉट ड्रेस में कियारा आडवानी की कातिलाना अदाएं

बैकलेस रफल वन पीस ड्रेस में कियारा आडवानी की अदाएं देखने लायक है। ड्रेस के साथ डार्क रेड लिपिस्टिक लुक को कम्प्लीट कर रही है।  

Image credits: INSTA
ऑफ शोल्डर पोल्का ड्रेस में लगेंगी एकदम पटोला
Hindi

ऑफ शोल्डर पोल्का ड्रेस में लगेंगी एकदम पटोला

गर्मियों में ऑफ शोल्डर ड्रेस का चलन बढ़ जाता है। आप भी राधिका आप्टे की वाइन कलर ऑफ शोल्डर (विद व्हाइट पोल्का) ऑनलाइन खरीद कर कैरी करें। 

Image credits: INSTA
Hindi

गर्मियों में प्रिंयका चोपड़ा की तरह पहनें पोल्का डॉट ड्रेस

प्रिंयका चोपड़ा के सिर में हैट और व्हाइट ब्लैक पोल्का ड्रेस डे पार्टी के लिए परफेक्ट लुक है। 

Image credits: INSTA
Hindi

भूमि पडनेकर की तरह पहनें रेड व्हाइट पोल्का ड्रेस

सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट ही नहीं बल्कि रेड के साथ व्हाइट पोल्का ड्रेस का कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छा लगता है। 

Image credits: INSTA
Hindi

मल्टीकलर पोल्का भी लगते हैं बेहद स्टाइलिश

आप सिर्फ एक रंग के पोल्का न पहनें। प्रियंका चोपड़ा की तरह मल्टीकलर पोल्टा डॉट ड्रेस विट कट-आउट लुक ट्राई करें।

Image credits: INSTA
Hindi

दीपिका की तरह लगेंगी एकदम विंटेज हिरोईन

ऑफ शोल्डर रफल ड्रेस विद पोल्का डॉट के क्या ही कहने। साथ में क्लोथ हेयरबैंड टीमअप कर आप भी दीपिका जैसी सोड़ी कुड़ी लग सकती हैं।

Image credits: INSTA
Hindi

सिर्फ ड्रेस नहीं पोल्का स्कर्ट भी कर सकती हैं ट्राई

एक्ट्रेस करीना कपूर का पोल्का डॉट स्कर्ट लुक सबसे जुदा है। गर्मियों में आप भी टी-शर्ट के साथ पोल्का डॉट स्कर्ट ट्राई करें।

Image credits: INSTA

122 करोड़ नेटवर्थ,11 करोड़ का बंगला,इस Youtuber के आगे फेल है Film Stars

51 की उम्र में नज़र आएंगी पटोला, Try करें चक दे गर्ल Vidya की ड्रेस

MBBS डॉक्टर है ये सुपरहिट एक्ट्रेस, बिना Makeup करती है एक्टिंग

भूल जाएंगे बरेली का झुमका,जब पहन कर निकलेंगी Mrunal Thakur की Earring