122 करोड़ नेटवर्थ,11 करोड़ का बंगला,इस Youtuber के आगे फेल है Film Stars
Hindi

122 करोड़ नेटवर्थ,11 करोड़ का बंगला,इस Youtuber के आगे फेल है Film Stars

देश के सबसे अमीर Youtuber हैं भुवन बाम
Hindi

देश के सबसे अमीर Youtuber हैं भुवन बाम

Bhuvan Bam देश के सबसे अमीर यूट्यूबर  हैं।  2023 में भुवन  (India’s Richest YouTuber) का खिताब भी हासिल कर चुके हैं। 

 

Image credits: our own
122 करोड़ नेट वर्थ
Hindi

122 करोड़ नेट वर्थ

भुवन की नेटवर्थ 122 करोड़ है।  उनके घर की कीमत 11 करोड़ के आसपास है जो काफी लग्ज़ीरियस हाउस है। 

 

Image credits: our own
ब्रांड एंडोर्स्मेंट से  कमाते हैं लाखों
Hindi

ब्रांड एंडोर्स्मेंट से कमाते हैं लाखों

साल 2018 में 10 मिलियन सब्‍सक्राइबर हासिल करने वाले भुवन बाम भारत के पहले यूट्यूबर थे।  भुवन यूट्यूब वीडियो के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब पैसा कमाते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

आधा दर्जन  गाड़ियां हैं भुवन के गैरेज में

भुवन बाम के गैरेज में Land Rover Defender  जिसकी कीमत 97 लाख,  बीएमडब्ल्यू X3 गाड़ी  जिसकी कीमत 62 लाख रुपये है। इसके आलावा Toyota Fortuner, SUV,समेत कई बाइक  हैं। 

Image credits: our own
Hindi

भुवन और किंग खान में स्पेशल बॉन्डिंग

भुवन बाम और शाहरुख़ खान में स्पेशल बॉन्डिंग है। भुवन के शो टीटू टॉक्स के पहले एपिसोड के लिए किंग खान पहले मेहमान बने थे. 
 

 

Image credits: our own
Hindi

आधा दर्जन कंपनियों के ब्रांड एम्बेस्डर हैं भुवन

भुवनआधा दर्जन से ज़्यादा कम्पनीज के ब्रांड एम्बेस्डर हैं जिनमे  Pizza Hut,Fox,Beardo,Lenskart,WinZo,Ola Electric,Myntra,Faboom,Tissot, है। इनसे भुवन करोड़ों की कमाई करते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

5,000 रुपये महीना कमाते थे भुवन

 

भले ही भुवन आज करोड़ों कमा रहे हैं लेकिन एक समय वो  दिल्‍ली के छोटे कैफे और रेस्‍टोरेंट्स में गाना गाते थे. इस काम से उन्‍हें हर महीने मुश्किल से 5,000 रुपये की कमाई होती थी।

Image credits: our own

51 की उम्र में नज़र आएंगी पटोला, Try करें चक दे गर्ल Vidya की ड्रेस

MBBS डॉक्टर है ये सुपरहिट एक्ट्रेस, बिना Makeup करती है एक्टिंग

भूल जाएंगे बरेली का झुमका,जब पहन कर निकलेंगी Mrunal Thakur की Earring

दुल्हन नहीं आपकी उतारी जाएगी नज़र, पहनें Aditi Rao के एथनिक वियर