200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, कॉपी करें Ayesha Khan की हैक्स
Hindi

200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, कॉपी करें Ayesha Khan की हैक्स

Hindi

प्रिंटेड साड़ी

आपके पास प्रिंटेड साड़ी है तो आयशा खान की तरह आप उसे प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज संग पेयर करें। मेकअप लाइट रखें। हेयरस्टाइल में कर्ल हेयर चुनें। ये साड़ी को एट्रेक्टिव लुक देगा। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

प्लेन साड़ी को आप भी डिफरेंट स्टाइल में पहन सकती हैं। एक्ट्रेस ने कॉलर नेक ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। ब्लाउज में हैवा वर्क हैं। आप स्ट्रेट हेयर,रेड लिपस्टिंग से लुक पूरा करें। 

Image credits: insta
Hindi

बनारसी साड़ी विद ब्रालेट

अगर आप रिवीलिंग क्लोथ पहनना पसंद करती हैं तो आयशा की तरह विटेंज लुक क्रिएट करें। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को ब्रालेट के साथ पेयर किया है। आप स्मोकी आइज,ऑक्सीडेंट ज्वेलरी कैरी करें। 

Image credits: insta
Hindi

सूती साड़ी

मम्मी के वॉर्डरोब में आपको कई सूती साड़ियां मिल जाएंगी। जिसे आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर करें। मेकअप लाइट और बन बनाएं। लाइटवेट इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta
Hindi

सॉटिन साड़ी

एक्ट्रेस ने रेड सॉटिन साड़ी को डीप नेक बैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जो सेसी लुक दे रहा है। आप भी इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद फुल स्लीव ब्लाउज

प्रिटेड साड़ी अब ट्रेंड में है। आप मम्मी की प्रिंटेड साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। उसे पीछे से बैकलेस रखें। सेसी लुक के लिए ऑक्सीडेंट ज्वेलरी परफेक्ट रहेगी। 

Image credits: insta
Hindi

मल्टीकलर साड़ी

मल्टीकलर साड़ी हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहती है। आप भी आयशा की तरह सीक्वेन ब्लाउज के साथ इसे पेयर करें। मेकअप मिनिमल रखें। आप नो ज्वेलरी लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

मोहल्ले में लगानी है आग तो चबी गर्ल्स पहनें ऐसे 7 सेसी ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में रामबाण हैं सोंठ के लड्डू, जानें बनाने का सही तरीका

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी अनुपमा के बेटी के लहंगे

30+ में भी लगेंगी कमसिन कली, जब पहनेंगी 10 वेलवेट ब्लाउज