Lifestyle

सब कहेंगे 'बेबी डॉल ने सोने दी' जब पहनेंगी Mannara Chopra के ब्लाउज

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

इन दिनों प्लेन साड़ी संग ब्रालेट ब्लाउज का क्रेज है। अगर आप रिवीलिंग पहनना पसंद करती हैं तो इस लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेन ने थ्री लेयर्ड चेन और कर्ल संग लुक पूरा किया।

Image credits: insta

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

पिंक गोल्डन वर्क लहंगे में मन्नारा का क्या ही कहना। उनके लुक को स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बना रहा है। एक्ट्रेस ने मांग टीका संग लुक पूरा किया। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

रेड प्लेन लहंगे क मन्नारा ने वन साइड फुल स्लीव ट्यूब ब्लाउज के साथ पहना है। ये ब्लाउज सेसी लुक देते है। शादी में आप ऐसे ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

स्ट्रिप ब्लाउज

स्ट्रिप ब्लाउज साड़ियों को ग्लैम लुक देने में कोई कमी नहीं रखता है। एक्ट्रेस ने पिंक नेट साड़ी हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रिप ब्लाउज के साथ पेयर किया है। 

Image credits: insta

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन साड़ी,स्कर्ट और लहंगे सभी के साथ जंचता है। आप भी मन्नारा की तरह इसे कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने फैशनेबल ज्वेलरी संग इसे पेयर किया है। 

Image credits: insta

बनारसी ब्लाउज

शादी में सबसे अलग दिखने की चाहत है तो मन्नारा की वन स्ट्रिप डीप नेक बनारसी ब्लाउज पहनें। आप हैवी नेकलेस और इयररिंग्स पहनें। यकीन मानिए आपके आउटफिट को लोग देखते रह जाएंगे। 

Image credits: insta

मल्टीकलर ब्लाउज

मल्टीकलर ब्लाउज हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहता है। आप इसे मैंचिंग और कंट्रास्ट दोनों साड़ी के साथ पेयर कर सकते हैं। एक्ट्रेस ने लॉन्ग नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया है। 

Image credits: insta

200 की साड़ी लगेगी दो हजारी, कॉपी करें Ayesha Khan की हैक्स

मोहल्ले में लगानी है आग तो चबी गर्ल्स पहनें ऐसे 7 सेसी ब्लाउज डिजाइन

सर्दियों में रामबाण हैं सोंठ के लड्डू, जानें बनाने का सही तरीका

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी अनुपमा के बेटी के लहंगे