Lifestyle
रिलेशनशिप कितना लंबा चलेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया में bird test खूब वायरल हो रहा था। अब इसे लेकर रिचर्स हुई है। ये टेस्ट वाकई रिलेशनशिप की मजबूती के बारे में बताता है।
बर्ड टेस्ट में रिलेशनशिप की मजबूती को चेक किया जाता है।जैसे कि आप पार्टनर से कहें कि वो देखों पक्षी। फिर आप कोई भी बात बता सकते हैं।
आपको इस दौरान अपने पार्टनर के रिएक्शन पर ध्यान देना होता है। अगर आपका पार्टनर आपकी बातें ध्यान से सुन रहा है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहा है तो आपका रिश्ता वाकई बहुत मजबूत है।
अगर आपका पार्टनर बातों को सिरे से नकार दें या रिस्पॉन्स न दें तो समझ लें उसे आपकी बातों से खास फर्क नहीं पड़ता है। यानी रिलेशन खतरे में पड़ सकता है।
द गॉटमैन इंस्टीट्यूट मनोवैज्ञानिक जॉन गॉटमैनऔर उनके साथी ने इसी विषय पर शोध किया। 6 साल के रिसर्च में ये बात सामने आई कि सफल रिश्ते के पीछे आपके पार्टनर का रिएक्शन बहुत जरूरी है।
रिसर्च में ये बात सामने आई कि पार्टनर का रिएक्शन पॉजिटिव हो या निगेटिव, अगर वो आपकी बातों को समझ रहा है तो वाकई ऐसा रिश्ता लंबा चलेगा।
रिसर्चर मानते हैं कि आप पार्टनर या किसी फैमिली मेंबर के साथ बर्ड टेस्ट तब करें जब वो फोन में बिजी हो। ऐसा करने से टेस्ट का असली रिजल्ट सामने आता है।