रिसर्च: उड़ती चिड़ियां बताएगी, आपका प्यार Pass है या Fail ?
lifestyle May 10 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
वायरल Bird Test को लेकर हुई रिसर्च
रिलेशनशिप कितना लंबा चलेगा, इसे लेकर सोशल मीडिया में bird test खूब वायरल हो रहा था। अब इसे लेकर रिचर्स हुई है। ये टेस्ट वाकई रिलेशनशिप की मजबूती के बारे में बताता है।
Image credits: social media
Hindi
क्या होता है रिलेशनशिप में Bird Test?
बर्ड टेस्ट में रिलेशनशिप की मजबूती को चेक किया जाता है।जैसे कि आप पार्टनर से कहें कि वो देखों पक्षी। फिर आप कोई भी बात बता सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बर्ड टेस्ट में देखें अपने पार्टनर का रिएक्शन
आपको इस दौरान अपने पार्टनर के रिएक्शन पर ध्यान देना होता है। अगर आपका पार्टनर आपकी बातें ध्यान से सुन रहा है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहा है तो आपका रिश्ता वाकई बहुत मजबूत है।
Image credits: social media
Hindi
पार्टनर का रिएक्शन न देना रिलेशन पर खतरा
अगर आपका पार्टनर बातों को सिरे से नकार दें या रिस्पॉन्स न दें तो समझ लें उसे आपकी बातों से खास फर्क नहीं पड़ता है। यानी रिलेशन खतरे में पड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
पार्टनर का रिएक्शन बनाता है रिलेशन मजबूत
द गॉटमैन इंस्टीट्यूट मनोवैज्ञानिक जॉन गॉटमैनऔर उनके साथी ने इसी विषय पर शोध किया। 6 साल के रिसर्च में ये बात सामने आई कि सफल रिश्ते के पीछे आपके पार्टनर का रिएक्शन बहुत जरूरी है।
Image credits: social media
Hindi
पार्टनर का बातों पर ध्यान देने से मजबूत बनता है रिश्ता
रिसर्च में ये बात सामने आई कि पार्टनर का रिएक्शन पॉजिटिव हो या निगेटिव, अगर वो आपकी बातों को समझ रहा है तो वाकई ऐसा रिश्ता लंबा चलेगा।
Image credits: social media
Hindi
पार्टनर के बिजी रहने पर करें बर्ड टेस्ट
रिसर्चर मानते हैं कि आप पार्टनर या किसी फैमिली मेंबर के साथ बर्ड टेस्ट तब करें जब वो फोन में बिजी हो। ऐसा करने से टेस्ट का असली रिजल्ट सामने आता है।