रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station
Image credits: social media
शिमला से कुछ दूरी पर है नारकंडा हिल स्टेशन
अगर आप शिमला घूमने गए हैं तो करीब 70 किमी की दूरी में स्थित हिल स्टेशन नारकंडा जाना न भूलें। ये हिल स्टेशन बर्फबारी और खूबसूरतो प्राकृतिक दृश्यों के लिए जाना जाता है।
Image credits: social media
फरवरी में स्नोफॉल से सज गया था नारकंडा
फरवरी में करीब एक फीट तक नारकंडा में स्नोफॉल हो चुका है। अप्रैल से लेकर जून तक यहां का मौसम साफ और ठंडा रहता है। गर्मी के मौसम से रिलेक्स पाने के लिए आप यहां आ सकते हैं।
Image credits: social media
गेटवे टू एप्पल कंट्री कहा जाता है नारकंडा को
8600 फीट की ऊंचाई में स्थित नारकंडा को गेटवे टू एप्पल कंट्री के नाम से भी जाना जाता है। आप यहां शिमला रेलवे स्टेशन से सीधा पहुंच सकते हैं।
Image credits: social media
तानी जुब्बर झील
नारकंडा में आप तानी जुब्बर झील (Tani Jubbar Lake) के किनारे कुछ पल बैठ एंजॉय कर सकते हैं। यहां आपको बहुत सुकून महसूस होगा।
Image credits: social media
हाटू पीक में मंदिर दर्शन
पैरोनोमिक व्यू के लिए आप हाटू पीक में मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं। ये मंदिर ऊंचाई में बना है। यहां से हिमालय के नज़ारे देख आपका दिल खुश हो जाएगा।
Image credits: social media
फॉरेस्ट में करें हाइकिंग
अगर आपको हाइकिंग (Hiking) का शौक है तो आप नारकंडा जरूर जाएं। आप जंगल से हाइक करते हुए हाटू पीक में पहुंच सकते हैं। नारकंडा से हाकू पीक 8 km दूर है।
Image credits: social media
कचेरी
कचेरी(Kacheri) में सदियों पुराना महामाया मंदिर है। नारकंडा से करीब 7 किमीं दूर स्थित गांव कचेरी में बर्फबारी के समय खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलते हैं।