Hindi

Mother's Day 2024: जवान बेटियों से ज्यादा इन मांओं के जलवे, एक तो...

Hindi

12 मई को मनाया जा रहा Mother's Day

दुनियाभर में 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। ये मातृत्व को थैंक्यू कहने का दिन है पर हम बॉलीवुड की ऐसी मांओं के बारे में बात करेंगे जो खूबसूरती में बेटियों को भी मात देती हैं।

Image credits: Pixabay
Hindi

रवीना टंडन-राशा थडानी

रवीना टंडन 49 साल की उम्र में भी बेटी राशा थडानी को खूबसूरती में मात देती हैं। दोनों मां-बेटी ना होकर बहने लगती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

श्वेता तिवारी-पलक तिवारी

श्वेता तिवारी बेटी पलक तिवारी पर भारी पड़ती हैं। उनकी खूबसूरती के दिवाने आज भी हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं है वह 23 साल की बेटी की मां है। 

Image credits: insta
Hindi

अनन्या पांडे-भावना पांडे

क्यूटनेस से फैंस को दीवाना बनाने वाली अनन्या पांडे मां भावना पांडे के आगे फींकी पड़ जाती हैं। भावना की खूबसूरती देख लगता ही नहीं है वह 2 जवान बेटियों की मां हैं। 

Image credits: insta
Hindi

भाग्यश्री-अवंतिका

55 साल की उम्र में एक्ट्रेस भाग्यश्री का क्या ही कहना। उनकी अदाओं की आगे बेटी अवंतिका भी नहीं जमती है। अंविता एक बेटे और एक बेटी की मां हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ऐश्वर्या राय बच्चन-अराध्या बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन 50 की उम्र में भी 25 वाला चार्म लगती हैं। उनका गॉर्जियस लुक आजकल की हसीनाओं पर भी भारी पड़ता है। 

Image credits: insta
Hindi

सुहाना खान-गौरी खान

गौरी खान 53 साल की उम्र में 35 की लगती हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि वह 3 बच्चों की मां है। वहीं गौरी की सुंदरता के आगे सुहाना की ग्लैमर फीका पड़ जाता है। 

Image credits: insta
Hindi

काजोल- नियासा

काजोल 49 साल की उम्र में गॉर्जियस डीवा लगती हैं। वह एक बेटे और बेटी नियासा की मां है। एक्ट्रेस ने स्पेशल डाइट से खुद को मेनटेंन कर रखा है। 

Image credits: insta

जमा देंगे महफिल में रंग, वियर करें Aditi Rao Hydari के 8 शरारा सेट

हीट वेव को कहें बाय-बाय, समर वैकेशन में सैर करें पहाड़ो की रानी ऊटी की

देखने वालों की चमक जाएंगी आंखें!जब पहनेंगी 7 स्टाइलिश मिरर वर्क Blouse

पिया के दिल में होगी धक धक, जब चोली के पीछे लगेगी स्टइलिश डोरी