10 साल से डिप्रेशन में थे आमिर खान के भांजे, अब जीने का सहारा ये लड़की
Image credits: insta
10 सालों से डिप्रेशन में इमरान खान
आमिर खान के भांजे एक्टर इमरान खान करीब 10 सालों से गुमनामी की जिंदगी दी रहे थे। इमरान सालों तक डिप्रेशन में रहे। अब इमरान की रोमांटिक फोटो खूब वायरल हो रही है।
Image credits: insta
गर्लफ्रेंड के साथ इमरान खान की रोमांटिक फोटो
इमरान खान ने अब तक Lekha Washington के साथ अपना रिश्ता नहीं कबूला था। दोनों की एक साथ फोटो ये सुबूत दे रही हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Image credits: insta
आमिर की बेटी में नज़र आई थीं Lekha Washington
Lekha Washington साउथ एक्ट्रेस हैं। आमिर खान की बेटी की शादी में इमरान खान गर्लफ्रेंड लेखा के साथ नज़र आए थे लेकिन उन्होंने रिश्ता ऑफिशियल नहीं किया था।
Image credits: insta
पत्नी अवंतिका से तलाक ले चुके हैं इमरान
आपको बताते चले कि इमरान ने 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी। किन्हीं कारणों से साल 2019 में उनका तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी इमारा है।
Image credits: insta
लंबे समय से एक्टर को थी मेंटल ईलनेस
इमरान फिल्म 'जाने ने तू या जाने ना' की सफलता के बाद छा गए थे। इसके बाद उनकी फिल्में चलना बंद हो गईं। अब 10 सालों बाद इमरान वापस एक्टिंग में कदम रखेंगे।
Image credits: insta
बेटी के लिए मेंटल प्रॉब्लम से लड़े इमरान
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान ने बताया कि जब वो मेंटल प्रॉब्लम डिप्रेशन से गुजर रहे थे तो उनकी बेटी के साथ ने बहुत मदद की।
Image credits: insta
बेटी की जिम्मेदारी ने डिप्रेशन से निकलने में की मदद
इमरान बताते हैं कि उनकी बेटी की जिम्मेदारी के कारण ही वो मेंटल हेल्थ को ठीक कर पाएं हैं। एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।