Lifestyle
डेंगू सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनियाभर में कोहराम मचा रही है। डेंगू के कारण साल 2024 में ब्राजील में 2 हजार मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं और शरीर में वायरल इंफेक्शन फैला देते हैं। डेंगू के कारण बुखार, कमजोरी आदि सामान्य लक्षण दिखते हैं।
डेंगू का इलाज न कराने पर व्यक्ति को गंभीर डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है। इसे डेंगू की तीसरी स्टेज कह सकते हैं। इस स्टेज में ब्लड वैसल्स से शरीर के अंदर फ्लूड रिसने लगता है।
डेंगू शॉक सिंड्रोम के कारण सांस लेने में दिक्कत, पेट में दर्द, लो ब्लड प्रेशर, लिवर डैमेज, हार्ट में समस्या आदि होने लगती है। समय पर इलाज न मिलने पर जान में बन आती है।
डेंगू शॉक सिंड्रोम के लक्षणों में डेंगू हेमरहेजिक बुखार (Dengue Hemorrhagic Fever) की स्थिति बन जाती है। शरीर में लाल चकत्ते, अकड़न, तेज बुखार आदि समस्या दिखने लगती है।
बुखार को कभी भी सामान्य नहीं समझना चाहिए। अगर बुखार दो दिन में ना जाए तो सभी जरूरी जांच करानी चाहिए। ऐसा करने से डेंगू की गंभीरता से बचा जा सकता है।
डेंगू का वायरस मच्छर के माध्यम से ही फैलता है। बारिश में मच्छरों से खास बचाव की जरूरत होती है। पानी का जमावड़ा न होने दें और साथ ही फुल स्लीव्स कपड़े पहन खुद को मच्छरों से बचाएं।