Lifestyle

बस एक गलती से डेंगू बन जाता है मौत का कारण, हो सकता है ये सिंड्रोम

Image credits: social media

डेंगू के कारण हो रही हैं मौतें

डेंगू सिर्फ भारत नहीं बल्कि दुनियाभर में कोहराम मचा रही है। डेंगू के कारण साल 2024 में ब्राजील में 2 हजार मौतें हो चुकी हैं। भारत में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

Image credits: social media

डेंगू मच्छर के कारण होता है वायरल इंफेक्शन

डेंगू के मच्छर दिन में काटते हैं और शरीर में वायरल इंफेक्शन फैला देते हैं। डेंगू के कारण बुखार, कमजोरी आदि सामान्य लक्षण दिखते हैं।

Image credits: social media

डेंगू शॉक सिंड्रोम

डेंगू का इलाज न कराने पर व्यक्ति को गंभीर डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है। इसे डेंगू की तीसरी स्टेज कह सकते हैं। इस स्टेज में ब्लड वैसल्स से शरीर के अंदर फ्लूड रिसने लगता है। 

Image credits: social media

डेंगू शॉक सिंड्रोम के लक्षण

डेंगू शॉक सिंड्रोम के कारण सांस लेने में दिक्कत, पेट में दर्द, लो ब्लड प्रेशर, लिवर डैमेज, हार्ट में समस्या आदि होने लगती है। समय पर इलाज न मिलने पर जान में बन आती है। 

Image credits: social media

डेंगू हेमरहेजिक बुखार है गंभीर अवस्था

डेंगू शॉक सिंड्रोम के लक्षणों में डेंगू हेमरहेजिक बुखार (Dengue Hemorrhagic Fever) की स्थिति बन जाती है। शरीर में लाल चकत्ते, अकड़न, तेज बुखार आदि समस्या दिखने लगती है। 

Image credits: social media

डेंगू का अलग स्ट्रेन पैदा कर सकता है गंभीर स्थिति

बुखार को कभी भी  सामान्य नहीं समझना चाहिए। अगर बुखार दो दिन में ना जाए तो सभी जरूरी जांच करानी चाहिए। ऐसा करने से डेंगू की गंभीरता से बचा जा सकता है। 

Image credits: social media

खुद को बचाएं मच्छरों से

डेंगू का वायरस मच्छर के माध्यम से ही फैलता है। बारिश में मच्छरों से खास बचाव की जरूरत होती है। पानी का जमावड़ा न होने दें और साथ ही फुल स्लीव्स कपड़े पहन खुद को मच्छरों से बचाएं।

Image credits: social media

लड़की नहीं ये लड़का सभी का क्रश, Heeramandi के ताजदार धड़का रहे दिल

प्रियंका,दीपिका भी फेल, Cannes 2024 में शार्क टैंक जज का दिखा हॉट लुक

लड़के करेंगे इश्क का इजहार जब पहनेंगी Nushrratt Bharuccha के ब्लाउज

चॉल में पैदा हुए,10000 ऑडिशन में हुए रिजेक्ट-आज हैं हाइएस्ट पेड एक्टर