Lifestyle

अरमान मलिक का नाइट सीक्रेट, कैसे शेयर करते हैं दो बीवियों के साथ बेड

Image credits: our own

बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं अरमान

युटुबर अरमान मलिक अपने ब्लॉग से ज्यादा अपनी दो बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं। और इसकी वजह है तीनों की शानदार बॉन्डिंग।

Image credits: our own

बहनों की तरह रहती हैं अरमान की दोनों बीवियां

अरमान की दोनों बीवियों में बहुत पटती है जो उनके वीडियो में साफ नजर आता है। दोनों एक दूसरे के साथ बहनों की तरह रहती हैं और अरमान से दोनों के चार बच्चे हैं।

Image credits: our own

पत्नी की बेस्ट फ्रेंड से अरमान ने किया था शादी

दरअसल अरमान की शादी दो बेस्ट फ्रेंड से हुई है। अरमान की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका बेस्ट फ्रेंड थी और अरमान को दोनों से प्यार हो गया था इसलिए दोनों से शादी कर लिया।

Image credits: our own

बेडरूम सीक्रेट शेयर किया अरमान ने

हाल ही में अरमान ने अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर किया कि वह दोनों बीवियों के साथ कैसे नाइट शेयर करते हैं।

Image credits: our own

एक बेड पर सोते थे तीनों

अरमान के अनुसार पहले एक बेड पर तीनों सोते थे। लेकिन अब पायल, कृतिका और उनका बच्चा चीकू एक साथ  सोते हैं।

Image credits: our own

जिसका मन होता है वह अरमान के साथ बेड शेयर करता है

चीकू के सोने के बाद अरमान के साथ बेडरूम शेयर करने कृतिका या पायल में से जिसका मन होता है वह चला जाता है।

 

Image credits: our own

एक बीवी के सामने दूसरी बीवी के साथ करते हैं रोमांस

अरमान ने इस बात को भी एक्सेप्ट किया है कि वह एक बीवी के सामने दूसरी बीवी के साथ रोमांस करते हैं और दोनों में से किसी को भी दिक्कत नहीं होती है।

Image credits: our own

बस एक गलती से डेंगू बन जाता है मौत का कारण, हो सकता है ये सिंड्रोम

लड़की नहीं ये लड़का सभी का क्रश, Heeramandi के ताजदार धड़का रहे दिल

प्रियंका,दीपिका भी फेल, Cannes 2024 में शार्क टैंक जज का दिखा हॉट लुक

लड़के करेंगे इश्क का इजहार जब पहनेंगी Nushrratt Bharuccha के ब्लाउज