अरमान मलिक का नाइट सीक्रेट, कैसे शेयर करते हैं दो बीवियों के साथ बेड
Image credits: our own
बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं अरमान
युटुबर अरमान मलिक अपने ब्लॉग से ज्यादा अपनी दो बीवियों की वजह से चर्चा में रहते हैं। और इसकी वजह है तीनों की शानदार बॉन्डिंग।
Image credits: our own
बहनों की तरह रहती हैं अरमान की दोनों बीवियां
अरमान की दोनों बीवियों में बहुत पटती है जो उनके वीडियो में साफ नजर आता है। दोनों एक दूसरे के साथ बहनों की तरह रहती हैं और अरमान से दोनों के चार बच्चे हैं।
Image credits: our own
पत्नी की बेस्ट फ्रेंड से अरमान ने किया था शादी
दरअसल अरमान की शादी दो बेस्ट फ्रेंड से हुई है। अरमान की दोनों पत्नियों पायल और कृतिका बेस्ट फ्रेंड थी और अरमान को दोनों से प्यार हो गया था इसलिए दोनों से शादी कर लिया।
Image credits: our own
बेडरूम सीक्रेट शेयर किया अरमान ने
हाल ही में अरमान ने अपना बेडरूम सीक्रेट शेयर किया कि वह दोनों बीवियों के साथ कैसे नाइट शेयर करते हैं।
Image credits: our own
एक बेड पर सोते थे तीनों
अरमान के अनुसार पहले एक बेड पर तीनों सोते थे। लेकिन अब पायल, कृतिका और उनका बच्चा चीकू एक साथ सोते हैं।
Image credits: our own
जिसका मन होता है वह अरमान के साथ बेड शेयर करता है
चीकू के सोने के बाद अरमान के साथ बेडरूम शेयर करने कृतिका या पायल में से जिसका मन होता है वह चला जाता है।
Image credits: our own
एक बीवी के सामने दूसरी बीवी के साथ करते हैं रोमांस
अरमान ने इस बात को भी एक्सेप्ट किया है कि वह एक बीवी के सामने दूसरी बीवी के साथ रोमांस करते हैं और दोनों में से किसी को भी दिक्कत नहीं होती है।