Lifestyle

झनकार श्रृंगार में लगाएगी चार चांद,वटसावित्री में पहनें 7 ट्रेंडी पायल

Image credits: pinterest

डोली बारात डिजाइन पायल

वट सावित्री व्रत में सोलह श्रृंगार के साथ आप ट्रेंडी और लेटेस्ट पायल पहन खूबसूरत दिखेंगी। डोली बारात पायल में आपको मीनावर्क और पर्ल वर्क आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest

मल्टी लेयर पायल

तीन से चार लेयर वाली मल्टी लेयर पायल लुक में हैवी होती हैं और पैरों में खूब जंचती हैं। चौड़े पैर वाली महिलाओं में मल्टी लेयर पायल का लुक निखर कर सामने आता है।

Image credits: pinterest

कुंदन मोती पायल

आपने चांदी की पायल की कई डिजाइन पहनी होगी। अगर आप पर्ल वाली साड़ी वियर कर रही हैं चो साथ में कुंदन मोती पायल पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

मीना वर्क पायल

चौड़ी अलग-अलग रंगों से सजी मीना वर्क पायल ट्रेडीशन आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक देती है। वत सावित्री की पूजा के दिन आप कलरफुल चौड़ी पायल पहन बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं।

Image credits: pinterest

चेन डिजाइन पायल

बिछिया के साथ अटैच पायल में चेन अटैच होती है। ऐसी पायल हल्की होती हैं। अगर हैवी पायल पहनना नहीं पसंद है तो चेन डिजाइन पायल चुन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

घुंघरू पायल

पायल में ज्यादा घुंघरू की झनकती आवाज कानों को राहत देती है। अगर आपको घुंघरू की आवाज बेहद पसंद है तो साड़ी के साथ ट्रेडीशनल घुंघरू पायल वियर करें। 

Image credits: pinterest

कश्मीरी डिजाइन पायल

ट्राइंगल शेप और घुंघरू से सजी कश्मीरी डिजाइन पायल भी अपने बेहतरीन शेप के लिए जानी जाती है। कुछ नया ट्राई करना है तो आप हैवी कश्मीरी डिजाइन पायल ट्राई करें। 

Image credits: pinterest

40 की उम्र में लगेंगी कातिल हसीना, कैरी करें 9 Designer Saree

अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक है मना

35 में लगेंगी रापचिक, पहनकर तो देखें Pooja Hegde के 7 सूट डिज़ाइन

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, कैरी करें Harshaali Malhotra के आउटफिट