Hindi

पतिदेव भूल बैठेंगे दुनिया, जब स्टाइल करेंगी ऐसे 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज

सिंपल साड़ी हो या फिर लहंगा पर्ल वर्क ब्लाउज हर किसी पर खिलता है। बाजार में इस पैर्टन पर कई डिजाइन 1K-1500 में मिल जाएगी। ये आउटफिट को शानदार लुक देते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप ब्लाउज डिजाइन

हार्ट शेप पर आप टेलर से ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती है। साथ मे स्ट्रिप डिजाइन खूब अच्छी लगेगी। ब्लाउज स्कर्ट और लहंगे के साथ खिलेंगे। आप साथ में हैवी इयररिंग्स टीमअप कर सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक फ्रंट हुक अटायर में फ्यूजन जोड़ देता है। अगर आपके हैवी ब्रेस्ट है तो इसे ऑप्शन बना सकती है। साथ में नो जूलरी लुक कमाल लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउझ

एंब्रॉयडरी वर्क पर आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती है। ये हैवी और प्लेन दोनों साड़ी के साथ टीमअप करें। साथ में अनकट नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्क्वायर डिजाइन ब्लाउज

व्हाइट एंब्रॉयडरी पर आप भी स्क्वायट कट ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ में नीचे की ओर लटकन और और चोकर नेकलेस परफेक्ट लुक देगा। आप इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

अगर हैवी ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देना है तो प्लीजिंग नेकलाइन में ब्रालेट ब्लाउज से परफेक्ट कुछ नहीं है। आप पर्ल जूलरी के साथ लुक कंप्लीट करें। अटायर हैवी है तो मेकअप सिंपल रखें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैगिंग ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद है तो आप हैगिंग ब्लाउज चुन सकती है। ये लहंगे के साथ ज्यादा खिलते हैं। साथ में चोकर जूलरी खिलेगी। आप इसे साटन-शिफॉन साड़ी संग टीमअप करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिटेंड ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड फैब्रिक पर आप हार्ट शेप डिजाइन में ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। साथ में हैवी नेकलेस प्यार लगेगा. आप चाहें तो लॉन्ग नेकलेस भी वियर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रोकेड मैटेलिक वर्क ब्लाउज

अगर लहंगा हैवी है तो आप इसे मैटेलिक ब्लाउज के साथ टीमअप कर डिफरेंट लुक दे सकती हैं। बाजार में इस तरह के ब्लाउज 1 हजार के अंदर मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

झनकार श्रृंगार में लगाएगी चार चांद,वटसावित्री में पहनें 7 ट्रेंडी पायल

40 की उम्र में लगेंगी कातिल हसीना, कैरी करें 9 Designer Saree

अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक है मना

35 में लगेंगी रापचिक, पहनकर तो देखें Pooja Hegde के 7 सूट डिज़ाइन