Lifestyle

40 की उम्र में लगेंगी कातिल हसीना, कैरी करें 9 Designer Saree

Image credits: Pinterest

लाइलेक सीक्वेंस साड़ी

लाइलेक सीक्वेंस साड़ी आजकल खूब ट्रेंड में हैं। ये स्टाइल स्टेटमेंट के लिए परफेक्ट रहती है। आप 2-3 हजार में इसे खरीद सकती हैं। साथ में हैवी रानीहार खूब खिलेगा।

Image credits: Pinterest

प्री डिप्ड साड़ी

अगर पार्टी वियर साड़ी की तलाश है तो प्री ड्रिप्ड साड़ी कैरी कर सकती हैं। साथ में सिल्वर जूलरी खिलेगा। यहां साड़ी में सीक्वेन पैर्टन वर्क किया गया है। आप ब्रालेट संग इसे टीमअप करें।

Image credits: Pinterest

टेसल साड़ी

रोज गोल्ड टेसल साड़ी भी पार्टी वियर आउटफिट के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकती है। आप इसे 3 हजार के अंदर ले सकती हैं। साथ में ट्यूब या फिर ऑफ शोल्डर ब्लाउज बेस्ट लगेगा।

Image credits: Pinterest

सीक्वेन वर्क साड़ी

ब्लू-सिल्वर में सीक्वेन वर्क साड़ी अच्छी लग रही है। आप पार्टी लुक के लिए ऐसी साड़ी चुनें। ये सुंदर होने के साथ अट्रेक्टिव है। आप ब्रालेट ब्लाउज और इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest

फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी

सेलेब्स फैशन पसंद हैं तो फ्लोरल एंब्रॉयडरी साड़ी जरूर ट्राई करें। मैरिड हो या फिर अनमैरिड पर ये साड़ी अच्छी लगेगी। आप मैचिंग ब्लाउज और इयररिंग्स के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest

हैवी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

अगर प्यूजन लुक चाहिए कटरीना कैफ जैसी प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। साथ में नो जूलरी खिलेगा। आप सेटल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: Pinterest

रेड एमरायर्ड साड़ी

रेड कलर महफिल में सबसे अलग और सुंदर लगता है। आप प्लेन एबरॉयर्ड साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज में इसे टीमअप कर सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप और जूलरी बेस्ट लगेगी।

Image credits: Pinterest

ग्रीन साड़ी

हैवी स्टोन वर्क ब्रालेट ब्लाउज के साथ आप ग्रीन प्लेन साड़ी टीमअप कर सकती है। आप नो जूलरी लुक के साथ इसे स्टाइल करें।

Image credits: Pinterest

अजीब हैं इस देश के नियम, नीली जींस,खुले बाल, लाल लिपस्टिक है मना

35 में लगेंगी रापचिक, पहनकर तो देखें Pooja Hegde के 7 सूट डिज़ाइन

मुड़-मुड़कर देखेंगे मुंडे, कैरी करें Harshaali Malhotra के आउटफिट

पतली कमर टाइट फिगर पर अटक जाएगा BF, पहनें खुशी कपूर से 7 लहंगा और साड़ी