Lifestyle

तपती धूप में Alaya F के Summer outfits पहुंचाएंगे ठंडक, करें ट्राई

Image credits: instagram

एक्ट्रेस Alaya F पहनती हैं बेहद स्टाइलिश Outfits

पूजा बेदी क बेटी Alaya F अपने हॉट लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। फिल्म 'बड़े मिया छोटे मियां' में नज़र आने वाली Alaya ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस में बेहद बेहद प्यारी लग रही हैं।

Image credits: instagram

Sleeveless Straps Frill Bodycon Dress में अलाया

गर्मियों में अलाया की ये ड्रेस बहुत कम्फर्टेबल और सेक्सी लगेगी। Sleeveless Straps Frill में आप लाइट कलर भी चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

गर्मियों में जरूर ट्राई करें One-shoulder full sleeves top

गर्मियों में ऑफ शोल्डर या वन शोल्डर टॉप बेहद स्लिट लेग स्कर्ट के साथ आरामदायक लगती हैं। आप गर्मियों में One-shoulder वन पीस ड्रेस भी चूज कर सकती हैं।

Image credits: instagram

सेक्सी लुक के लिए कॉपी करें Handcrafted Padded Bralette Top लुक

अगर आपको एक्सपोज करना बेहद पसंद है तो गर्मियों में   Handcrafted Padded Bralette Top जरूर खरीदें। ये आपको ऑनलाइन 900 तक की कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

क्रॉप टॉप विद मिनी स्कर्ट

  Alaya अपने स्टाइलिश और सेक्सी लुक के लिए खूब फेमस हैं। आप हॉट समर में अलाया का क्रॉप टॉप विद मिनी स्कर्ट लुक कॉपी कर सकते हैं। 

Image credits: instagram

गर्मियों में पार्टी के लिए चूज करें अलाया का फ्लोरल लहंगा

अगर आपको गर्मियों में पार्टी वियर के लिए कोई आउटफिट समझ नहीं आ रहा है तो अलाया का ये फ्लोरल लहंगा परफेक्ट च्वाइज है। आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

समर पार्टी में छा जाएगा अलाया का ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन

एक बात तो तय है कि अलाया के पास बेहतरीन आउटफिट्स का कलेक्शन है। आप गर्मियों की पार्टी में ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन विद स्लिट लेग चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

स्कर्ट के साथ Sheer Ruffled Top

गर्मियों में अगर बीच साइड जाना या स्वीमिंग पूल, आप भी अलाया की तरह Sheer Ruffled Top के साथ मिनी स्कर्ट पहन कर हॉट दिख सकती हैं।  

Image credits: instagram

कहीं नकली तरबूज तो नहीं खा रहे आप? 1 मिनट में यूं करे असली की पहचान

अल्लू अर्जुन सहित ये 5 सेलिब्रिटी हैं महंगी Rolls-Royce के मालिक

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां,पहनें Allu Arjun की बीवी के आउटफिट

हैंडसम और किलर लुक के लिए Allu Arjun से लें ये 7 फिटनेस टिप्स