सुरों की मल्लिका को सुनाई देना हुआ बंद, Alka Yagnik को हुई ये बीमारी
lifestyle Jun 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
अल्का याग्निक को रेयर डिसीज
फैंस के लिए बुरी खबर है। फेमस सिंगर अल्का याग्निक को अचानक से सुनाई देना बंद हो गया है। सिंगर ने इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।
Image credits: instagram
Hindi
वायरल अटैक से हियरिंग लॉस
अल्का याग्निक ने लिखा कि मैं एक रेयर डिजीज से ग्रस्त हो गई हूं। जिस कारण से मुझे सुनाई नहीं दे रहा है। ऐसा वायरल अटैक के कारण हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
शॉक में हैं अल्का याग्निक
अल्का बताती हैं कि जब मैं प्लेन से बाहर आ रही थी तो अचानक से मुझे सुनाई देना बंद हो गया। वायरल अटैक के कारण अल्का को रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
इंडस्ट्री के लोग बढ़ा है हैं मनोबल
जब से अल्का के बारे में लोगों को पता चला है तब से ही सब दुआ कर रहे हैं।सोनू निगम, इला अरुणा, पूनम ढिल्लों, आदि उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेयर सेंसरी न्य़ूरल नर्व हियरिंग लॉस
वायरस के कारण वेस्टिबुलोकोकलियर नर्व को क्षति पहुंचती है। इस कारण से आन्तरिक कान या इनर ईयर के अंदर हेयर सेल्स के लॉस के कारण व्यक्ति को सुनाई नहीं पड़ता है।
Image credits: pinterest
Hindi
परमानेंट होता सकता है हियरिंग लॉस
सेंसरी न्य़ूरल नर्व हियरिंग लॉस आमतौर पर परमानेंट होता है। अगर एक बार हेयर सेल्स डैमेज हो जाएं तो उन्हें दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
इन कारणों से भी हो सकता है बहरापन
वायरल अटैक के साथ ही कुछ अन्य कारण जैसे कि तेज म्यूजिक सुनना, ज्यादा हेडफोन लगाना, कुछ दवाईयां या फिर कान में चोट के कारण भी बहरापन हो सकता है।