Lifestyle

सुरों की मल्लिका को सुनाई देना हुआ बंद, Alka Yagnik को हुई ये बीमारी

Image credits: instagram

अल्का याग्निक को रेयर डिसीज

फैंस के लिए बुरी खबर है। फेमस सिंगर अल्का याग्निक को अचानक से सुनाई देना बंद हो गया है। सिंगर ने इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।

Image credits: instagram

वायरल अटैक से हियरिंग लॉस

अल्का याग्निक ने लिखा कि मैं एक रेयर डिजीज से ग्रस्त हो गई हूं। जिस कारण से मुझे सुनाई नहीं दे रहा है। ऐसा वायरल अटैक के कारण हुआ है।

Image credits: instagram

शॉक में हैं अल्का याग्निक

अल्का बताती हैं कि जब मैं प्लेन से बाहर आ रही थी तो अचानक से मुझे सुनाई देना बंद हो गया। वायरल अटैक के कारण अल्का को रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस हुआ है।

Image credits: instagram

इंडस्ट्री के लोग बढ़ा है हैं मनोबल

जब से अल्का के बारे में लोगों को पता चला है तब से ही सब दुआ कर रहे हैं।सोनू निगम, इला अरुणा, पूनम ढिल्लों, आदि उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 

Image credits: instagram

रेयर सेंसरी न्य़ूरल नर्व हियरिंग लॉस

वायरस के कारण वेस्टिबुलोकोकलियर नर्व को क्षति पहुंचती है। इस कारण से आन्तरिक कान या इनर ईयर के अंदर हेयर सेल्स के लॉस के कारण व्यक्ति को सुनाई नहीं पड़ता है।

Image credits: pinterest

परमानेंट होता सकता है हियरिंग लॉस

सेंसरी न्य़ूरल नर्व हियरिंग लॉस आमतौर पर परमानेंट होता है। अगर एक बार हेयर सेल्स डैमेज हो जाएं तो उन्हें दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता है। 

Image credits: pinterest

इन कारणों से भी हो सकता है बहरापन

वायरल अटैक के साथ ही कुछ अन्य कारण जैसे कि तेज म्यूजिक सुनना, ज्यादा हेडफोन लगाना, कुछ दवाईयां या फिर कान में चोट के कारण भी बहरापन हो सकता है। 

Image credits: pinterest

खुल्लम खुल्ला पति करेंगे प्यार का इजहार,पहनें Sunny Leone से 8 Blouse

पति को नहीं पसंद स्लीवलेस तो Try करें Isha Ambani के 8 Blouse Designs

7 फेरों से पहले Radhika Merchant की प्री-वेडिंग के 7 Look, कौन-सा खास?

न जिम न एक्सरसाइज,32 साल की फोटोग्राफर ने यूं घटाया 90KG वजन