Lifestyle
फैंस के लिए बुरी खबर है। फेमस सिंगर अल्का याग्निक को अचानक से सुनाई देना बंद हो गया है। सिंगर ने इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है।
अल्का याग्निक ने लिखा कि मैं एक रेयर डिजीज से ग्रस्त हो गई हूं। जिस कारण से मुझे सुनाई नहीं दे रहा है। ऐसा वायरल अटैक के कारण हुआ है।
अल्का बताती हैं कि जब मैं प्लेन से बाहर आ रही थी तो अचानक से मुझे सुनाई देना बंद हो गया। वायरल अटैक के कारण अल्का को रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस हुआ है।
जब से अल्का के बारे में लोगों को पता चला है तब से ही सब दुआ कर रहे हैं।सोनू निगम, इला अरुणा, पूनम ढिल्लों, आदि उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
वायरस के कारण वेस्टिबुलोकोकलियर नर्व को क्षति पहुंचती है। इस कारण से आन्तरिक कान या इनर ईयर के अंदर हेयर सेल्स के लॉस के कारण व्यक्ति को सुनाई नहीं पड़ता है।
सेंसरी न्य़ूरल नर्व हियरिंग लॉस आमतौर पर परमानेंट होता है। अगर एक बार हेयर सेल्स डैमेज हो जाएं तो उन्हें दोबारा ठीक नहीं किया जा सकता है।
वायरल अटैक के साथ ही कुछ अन्य कारण जैसे कि तेज म्यूजिक सुनना, ज्यादा हेडफोन लगाना, कुछ दवाईयां या फिर कान में चोट के कारण भी बहरापन हो सकता है।