पिया के दिल में रहेंगी हमेशा! ट्राई करके देखें Dia Mirza के 7 Blouse
Image credits: insta
1. हाई नेक ब्लाउज
Silky Brocade एल्बो लेंथ ब्लाउज में नेक राउंड वर्क डीसेंट लुक के लिए परफेक्ट है। एम्ब्रयॉडरी साड़ी के साथ आप ऐसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
2. डीप नेकलाइन ब्लाउज
अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद है तो दिया मिर्जा की तरह डीप राउंड नेक ब्लाउज लहंगे या फिर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ में हैवी चोकर जरूर पहनें।
Image credits: insta
3. फ्लोरल कटवर्क ब्लाउज
दिया मिर्जा ने एम्ब्रॉयडरी लहंगे संग Floral Cutwork Blouse पेयर किया है। ब्लाउज की आस्तीन में भी कटवर्क दिख रहा है। आप सिंपल प्लेन ब्लाउज में भी ये डिजाइन बनवा सकती हैं।
Image credits: insta
4. स्लीवलेस डीप राउंड नेक प्लेन ब्लाउज
प्लेन सिल्क ब्लाउज को अगर आप डीप राउंट कट ब्लाउज के साथ बनवाएंगी तो ये आपको रिवीलिंग लुक देगा। आप होरिजेंटल या वर्टिकल स्ट्राइप साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज कैरी करें।
Image credits: insta
5. फ्लोरल प्रिंट ब्रालेट ब्लाउज
गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आपको सेक्सी और गॉर्जियस लुक दे सकते हैं।
Image credits: insta
6. सिल्क ब्रोकेड स्लीवलेस ब्लाउज
Brocade Silk Sleeveless Blouse प्लेन साड़ी को भी ग्लैमर लुक देते हैं। आप रेड हॉट कलर की साड़ी के साथ ब्लैक ब्रोकेड सिल्क ब्लाउज ट्राई करके देखें।
Image credits: insta
7. डोरी वाला स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज
दिया मिर्जा ने सिल्प की प्रिंटेड साड़ी के साथ डोरी वाला प्लेन स्लीवलेस सिल्क ब्लाउज कैरी किया है। डोरी का फैशमन बैकलेस ब्लाउज में खूब जंचता है।