Cannes में मारी बाजी, कइयों पर पड़ी भारी,Kiara Advani के Stunning Look
lifestyle May 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
कियारा आडवानी का Cannes 2024 लुक
कियारा आडवानी ने कान्स 2024 में रेड कॉर्पेट में वॉक कर धमाल मचा दिया। कान्स फिल्म फेस्टिव में लोगों का दिल चुराने वाली कियारा ने व्हाइट फ्लोर हाई थाई स्लिट गाउन कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कियारा का कान्स में ग्लैमरस अवतार
डीप V प्लंजिंक नेकलाइन और थाई हाई स्लिट गाउन में कियारा का लुक किसी ग्लेमरस डीवा से कम नहीं लग रहा है। कियारा शोस्टॉपर जैसे लुक में पोज करती दिख रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रेपलेस फ्लोरल गाउन
कियारा के ग्लैमर लुक में नेट से बना tulle लेयर गाउन भी किसी से कम नहीं है। मल्टीकलर गाउन में कियारा का फिगर देखने लायक है।
Image credits: instagram
Hindi
एक्वा ब्लू कट-आउट गाउन
हाई थाई स्लिट गाउन में कियारा का हॉट लुक दिख रहा है। कियारा ने हेयर बन के साथ Winged आईलाइनर कैरी किया है। कियारा के गाउन लुक हमेशा चर्चा में रहते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक कॉकटेल गाउन
स्टाइलिश डीवा कियारा का ब्लैक 3D स्वीक्वेंड रोज के साथ V नेकलाइन गाउन लुक को सेक्सी बना रहा है। बॉडीकॉन फिट गाउन स्लीवलेस डिजाइन देखने लायक है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड थाई हाई-स्लिट ड्रेस
ड्रेसिंस सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली कियारा का रेड शिमर ड्रेस में कर्वी फिगर मानों बिजलिया गिरा रहा हो। थाई हाई-स्लिट ड्रेस में कियारा ग्लैमरस लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्राइट पिंक सीक्विन्ड जंपसूट
जंपसूट में भी कोई इतना बोल्ड दिख सकता है, ये कियारा आडवानी ने साबित किया है। मनीष मल्होत्रा की इस ड्रेस में कियारा के सिल्वर बूट लुक इनहेंस कर रहा है।