क्रिसमस ट्री, बर्थडे डेकोरेशन से हुई ऐश्वर्या के Cannes ड्रेस की तुलना
lifestyle May 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
ऐश्वर्या का कान्स सेकेंड लुक
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का सेकेंड लुक रिवील हो चुका है।ऐश्वर्या राय ने फाल्गुनी शेन का डिजाइनर ड्रेस पहना।
Image credits: insta
Hindi
ऐश्वर्या की ग्रीन शिमरी फ्रिल ड्रेस
ऐश्वर्या राय का कांस 2nd लुक ग्रीन और पेस्टल पिंक कलर से बने फ्रिल से सजा था। ड्रेस के साथ लंबी टेल भी थी। फैंस लुक का कम्पेयर डेकोरेशन से कर रहे हैं।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन ड्रेस में ऐश्वर्या का कान्स 2024 लुक
कान्स के पहले लुक में ऐश्वर्या ने फाल्गुनी शेन का ब्लैक गोल्डन डिटेल, व्हाइट पफ बैक लॉन्ग ट्रेन पीकॉक गाउन कैरी किया था।लॉन्ग टेल में फ्लोरल एम्बेलिस्मेंट सोने के फूल से सजा था।
Image credits: insta
Hindi
ऐश्वर्या की हेयर स्टाइल ने खींचा था ध्यान
हमेशा बालों को ओपन रखने वाली ऐश्वर्या ने कान्स 2024 में हाफ हेयर को बैक स्टाइल किया। कानों में हाफ हुप्स ऐश्वर्या का लुक इनहेंस कर रहे थे।
Image credits: insta
Hindi
गॉर्जियल लुक को तरस रहे फैंस
कुल 22 बार कान्स में जलवे बिखेर चुकी ऐश्वर्या राय के खूबसूरत लुक के लिए फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उनके रीसेंट लुक देख फैंस निराश हुए हैं।
Image credits: insta
Hindi
फैशन डिजाइनर पर फैंस का गुस्सा
ऐश्वर्या राय भले ही अपने पिछले कान्स लुक में छा गई हो लेकिन उनके 2024 कान्स लुक को लेकर फैंस सेटिस्फाइड नहीं है। इसके लिए फैंस फैशन डिजाइनर पर गुस्सा निकाल रहे हैं।