Lifestyle

अप्सरा से कम नहीं लगेंगी, मानुषी छिल्लर सी 8 साड़ी पहन कर

Image credits: our own

रेड हैंडलूम साड़ी

मानुषी ने हैंडलूम की रेड साड़ी पहना है जिसके साथ उन्होंने नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़  कैरी किया है। आप भी मानुषी की तरह बालों में गजरा और डायमंड ज्वेलरी से टीम अप कर सकती हैं।
 

Image credits: our own

पिंक सेक्विन साड़ी

फंक्शन में पहनने के लिए आप मानुषी जैसी सेक्विन और थ्रेड वर्क की साड़ी खरीद सकती हैं। खुले बाल, लाइट ज्वेलरी से लुक कम्प्लीट करें बहुत सुंदर लगेंगी। 


 

Image credits: our own

फ्यूशिया पिंक सैटिन साड़ी

फ्यूशिया कलर वाइब्रेंट होता है, इसमें एलीगेंसी ऐड करने के लिए मानुषी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज, बालों का जूड़ा और न्यूड मेकअप से टीम कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

फ्लोरल साड़ी

मानुषी ने यहां फ्लोरल साड़ी पहना है जिस पर एम्ब्रोइडरी है। बालों के चिक बन , मिनिमल मेकअप, कानों में चांदबाली से मानुषी ने लुक कम्प्लीट किया जिस में वो बहुत सुंदर लग रही हैं।

 

 

Image credits: our own

वाइट चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी साड़ी खरीदने जा रही हैं तो मानुषी के इस स्टाइल से आईडिया ले सकती हैं।मानुषी ने मोतियों के चोकर,बालों का बन, मिनिमल मेकअप से टीम अप किया है जिसमे वो बहुत एलिगेंट लग रही हैं।

 

Image credits: our own

रेड रफल साड़ी

यहां मानुषी अपने कर्वी फिगर और ऐब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं।  रफल साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज, लाइट मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है।

 

Image credits: our own

लहंगा साड़ी

मानुषी ने यहां लेयर्ड लहंगा साड़ी पहना है। गोल्डन हॉल्टर एक ब्लाउज ,हेवी डायमंड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।

Image credits: our own

लगेंगी चंचल और खिलती कली!पहनें तारक मेहता की बबिता सी Summer Dress

क्रिसमस ट्री, बर्थडे डेकोरेशन से हुई ऐश्वर्या के Cannes ड्रेस की तुलना

देखते ही सब बोलेंगे मस्त-मस्त,जब पहनेंगी रवीना टंडन की बेटी से 8 Dress

गर्मियों में लगेंगी चंचल शोख हसीना, पहनें Disha Parmar सी 7 साड़ियां