अप्सरा से कम नहीं लगेंगी, मानुषी छिल्लर सी 8 साड़ी पहन कर
Image credits: our own
रेड हैंडलूम साड़ी
मानुषी ने हैंडलूम की रेड साड़ी पहना है जिसके साथ उन्होंने नूडल स्ट्रैप ब्लाउज़ कैरी किया है। आप भी मानुषी की तरह बालों में गजरा और डायमंड ज्वेलरी से टीम अप कर सकती हैं।
Image credits: our own
पिंक सेक्विन साड़ी
फंक्शन में पहनने के लिए आप मानुषी जैसी सेक्विन और थ्रेड वर्क की साड़ी खरीद सकती हैं। खुले बाल, लाइट ज्वेलरी से लुक कम्प्लीट करें बहुत सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
फ्यूशिया पिंक सैटिन साड़ी
फ्यूशिया कलर वाइब्रेंट होता है, इसमें एलीगेंसी ऐड करने के लिए मानुषी की तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज, बालों का जूड़ा और न्यूड मेकअप से टीम कर सकती हैं।
Image credits: our own
फ्लोरल साड़ी
मानुषी ने यहां फ्लोरल साड़ी पहना है जिस पर एम्ब्रोइडरी है। बालों के चिक बन , मिनिमल मेकअप, कानों में चांदबाली से मानुषी ने लुक कम्प्लीट किया जिस में वो बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: our own
वाइट चिकनकारी साड़ी
चिकनकारी साड़ी खरीदने जा रही हैं तो मानुषी के इस स्टाइल से आईडिया ले सकती हैं।मानुषी ने मोतियों के चोकर,बालों का बन, मिनिमल मेकअप से टीम अप किया है जिसमे वो बहुत एलिगेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
रेड रफल साड़ी
यहां मानुषी अपने कर्वी फिगर और ऐब्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं। रफल साड़ी के साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज, लाइट मेकअप और खुले बालों से टीम अप किया है।
Image credits: our own
लहंगा साड़ी
मानुषी ने यहां लेयर्ड लहंगा साड़ी पहना है। गोल्डन हॉल्टर एक ब्लाउज ,हेवी डायमंड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है।