लगेंगी चंचल और खिलती कली!पहनें तारक मेहता की बबिता सी Summer Dress
Hindi

लगेंगी चंचल और खिलती कली!पहनें तारक मेहता की बबिता सी Summer Dress

प्रिंटेड शॉर्ट को-आर्ड सेट
Hindi

प्रिंटेड शॉर्ट को-आर्ड सेट

गर्मियों में लाइट फैब्रिक के को-ऑर्ड सेट न सिर्फ देखने में ग्लैमर लगते हैं बल्कि गर्मी से राहत दिलाते हैं। आप भी शॉर्ट शेट के साथ बूट पहनकर मुनमुन जैसी स्टाइलिश बन सकती हैं। 

Image credits: insta
कॉटन क्रोशिया ड्रेस
Hindi

कॉटन क्रोशिया ड्रेस

समर लुक बिना कॉटन और क्रोशिया के पूरा नहीं होता है। आप क्रोशिया वर्क की लाइट कलर फ्रिल ड्रेस वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
वाइब्रेंट मिनी पेंसिल स्कर्ट
Hindi

वाइब्रेंट मिनी पेंसिल स्कर्ट

मुनमुन दत्ता ने लुक पूरा करने के लिए फुल स्लीव शर्ट के साथ वाइब्रेंट मिनी पेंसिल स्कर्ट कैरी की है। स्कर्ट का प्रिंट लुक इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लेयर नी लेंथ प्रिंटेड ड्रेस

फ्लेयर प्रिंटेड ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगी। आप चाहे तो इसमें लाइट या कॉटन फैब्रिक चुन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल प्रिंटेड शर्ट

अगर आप गर्मियों को रंगीन बनाना चाहती हैं तो मुनमुन के जैसी फ्लोरल प्रिंट वाली दो से तीन शर्ट अपने वार्डरोब में जरूर शामिल कर लें। आप इसे डेनिम जींस या पैंट से साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड पफ स्लीव ड्रेस

गर्मियों में स्लीवलेस के अलावा आप पफ स्लीव्स वाले ड्रेस कैरी करके देखिए। आप प्रिंटेड टॉप के साथ ही पफ स्लीव्स टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

अगर आपको गर्मियों में पार्टी अटेंड करनी है तो मुनमुन दत्ता की तरह वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

क्रिसमस ट्री, बर्थडे डेकोरेशन से हुई ऐश्वर्या के Cannes ड्रेस की तुलना

देखते ही सब बोलेंगे मस्त-मस्त,जब पहनेंगी रवीना टंडन की बेटी से 8 Dress

गर्मियों में लगेंगी चंचल शोख हसीना, पहनें Disha Parmar सी 7 साड़ियां

½ KG चिकन, 50 अंडे खाकर 44 में 30 की उम्र के लगते हैं बाहुबली Prabhas