Lifestyle

देखते ही सब बोलेंगे मस्त-मस्त,जब पहनेंगी रवीना टंडन की बेटी से 8 Dress

Image credits: instagram

ऑफशोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस

राशा थडानी अपनी मां रवीना टंडन जितनी ही खूबसूरत हैं। राशा ने ब्लैक ऑफशोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस कैरी की है। अपर नेक से अटैच स्लीव्स ड्रेस को बोल्ड लुक दे रहे हैं। 

Image credits: instagram

मिरर वर्क ड्रेस

पार्टीवियर के लिए राशा की मिरर वर्क से इंस्पिरेशन लिया जा सकता है। आप ऐसी ड्रेस के साथ कानों में स्टड्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ड्रेस

बीच लुक के लिए राशा ने हॉल्टर नेक साटन ड्रेस ब्रेसलेट पेयर किया है। व्हाइट गाउन में राशा सेक्सी लग रही हैं।

Image credits: instagram

कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी के लिए कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस एकदम परफेक्ट रहती है। साथ में पेंसिल हील मैचिंग सैंडिल पहनें।

Image credits: instagram

फ्रिल वन पीस शॉर्ट ड्रेस

गर्मियों में लॉन्ग और शॉर्ट कॉटन फैब्रिक के फ्रिल ड्रेस बहुत आरामदायक महसूस होते हैं। आप राशा की तरह हाफ पोनी बनाकर मस्त लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वी नेक ड्रेस

गर्मियों में क्रोशिया और लाइट फैब्रिक की ड्रेस पहन आप कूल दिख सकती है। ऐसी ड्रेस आपको 800 रुपये में मिल जाएंगी। 

Image credits: instagram

गर्मियों में लगेंगी चंचल शोख हसीना, पहनें Disha Parmar सी 7 साड़ियां

अरबपतियों से ज्यादा इन शाही परिवारों के ठाठ,अमीरी में नहीं किसी से कम

½ KG चिकन, 50 अंडे खाकर 44 में 30 की उम्र के लगते हैं बाहुबली Prabhas

बिना वीज जल्दी से बैग कर लें पैक,7 देशों में पहुंचते ही मिल जाएगा Visa