सिर्फ ड्रेस नहीं स्कर्ट लुक में दिखाएं टशन, उम्र दिखेगी 20 साल कम
lifestyle May 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
1. नी लेंथ फ्लेयर्ड स्कर्ट
व्हाइट कलर में ब्लू प्रिंटेड नी लेंथ फ्लेडर्ड स्कर्ट समर लुक में चार चांद लगा देगी। साथ में क्रॉप नॉट टॉप से लुक पूरा कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
2. लॉन्ग एथनिक स्कर्ट
आप लॉन्ग एथनिक स्कर्ट को वेस्टर्न लुक देने के लिए फ्रिल्ड क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। स्कर्ट में बटरफ्लाई या फ्लोरल प्रिंट कूल लुक देगा।
Image credits: insta
Hindi
3. ग्रीन पेंसिल स्कर्ट
शर्ट के साथ ग्रीन पेंसिल स्कर्ट समर वाइब्स में एकदम परफेक्ट लुक दे रही है। आप भी व्हाइट कलर की शर्ट के साथ पसंदीदा रंग की पेंसिल स्कर्ट कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
4. डेनिम मिनी स्कर्ट
डेनिम का फैशन गर्मियों में कम नहीं होता है। आप क्रॉप टी-शर्ट के साथ मिनी डेनिम स्कर्ट कैरी करें। नी लेंथ स्कर्ट भी पहन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
5. प्लीटेड मिनी स्कर्ट
प्लीटेड मिनी स्कर्ट आपने बचपन में जरूर पहनी होगी। ऐसी स्कर्ट 30 प्लस महिलाएं कैरी कर खुद को डीसेंट लुक दे सकती हैं। साथ में क्रॉप या फुल स्लीव्स टॉप कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेंन मिनी स्कर्ट
पार्टी वियर लुक के लिए सारा अली खान की तरह सीक्वेंन मिनी स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। साथ में ट्रेंडी मैचिंग शर्ट कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
वेलवेट मिनी स्कर्ट
प्रियंका चोपड़ा का Velvet Mini Skirt में लुक एलिगेंट लग रहा है। कॉकटेल पार्टी के लिए ऐसे लुक में आप कहर ढा सकती हैं।