37 में मिलेगा छरहरा बदन, बनवाएं Sonal Chauhan जैसे10 बोल्ड ब्लाउज
Hindi

37 में मिलेगा छरहरा बदन, बनवाएं Sonal Chauhan जैसे10 बोल्ड ब्लाउज

एक्ट्रेस सोनल चौहान का बर्थडे
Hindi

एक्ट्रेस सोनल चौहान का बर्थडे

फिल्म जन्नत से रातों-रात स्टार बनीं सोनल चौहान 15 मई को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वह 37 की उम्र में भी 25 की लगती हैं। ऐसे में उनके ब्लाउज डिजाइन आप ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta
वी नेक  ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के साथ सोनल सिंह ने वी नेक पैर्टन पर थ्रेड एब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन वियर किया है। जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप भी पर्ल जूलरी के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
डीप यू नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

डीप यू नेक ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज पसंद है तो सोनल चौहान का यू नेक ब्लाउज पहनें। सीक्वेंस फैब्रिक पर ये डिजाइन सेसी लगती है। आप इसे प्लेन साड़ी और लहंगा के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

सोनल चौहान का स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बना गोल्डन एंब्रॉयडरी ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। आप भी क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए इसे हैवी चांदबालियों के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

अगर ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सोनल चौहान जैसा हॉल्टर नेक ब्लाउज चुनें। लाइट मेकअप के साथ ये डिजाइन साड़ी-लहंगा दोनों को खास बनाएगी। आप पर्ल नेकलेस वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

क्रिस्टल वर्क ब्लाउज डिजाइन

आजकल क्रिस्टल वर्क ब्लाउज डिजाइन खूब ट्रेंड में है। आप बोटनेक या फिर स्लीवलेस पैर्ट पर इसे टीमअप कर सकती हैं। रेडीमेड 2 हजार के अंदर ये डिजाइन मिल जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

नूडल्स स्ट्रिप पर सोनल चौहान का ब्रालेट ब्लाउज भी स्मॉल ब्रेस्ट वाली महिलाओं पर खिलेग। आप नेकलाइन अपने हिसाब से एडजेस्ट करवा सकती है। ये प्लेन लहंगे को फैंसी लुक देता है।

Image credits: insta
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

पार्टी वियर ब्लाउज ढूंढ रही है तो सोनल चौहान के बस्टियर ब्लाउज को चुनें। जहां नेक को ब्रॉड दिखाया गया है। आप लहंगे के साथ इसे टीमअप करें। ये मोटे फैब्रिक पर ज्यादा खिलेगा। 

Image credits: insta
Hindi

आइवरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

बोटनेक पैर्टन पर सोनल चौहान का आइवरी वर्क ब्लाउज डिजाइन भी अच्छा ऑप्शन है। एक्ट्रेस ने नेट स्लीव लगाई हैं। आप चाहें तो रफल या फर कैप स्लीव्स भी चुन सकती हैं। 

Image credits: insta

राजघराने की इकलौती औलाद, 21 साल में शादी और तलाक-Aditi Rao Hydari.....

लगेंगी कच्ची कली कचनार की, जब पहनेंगी बजरंगी भाईजान की मुन्नी के लहंगे

बड़ौदा की राजकुमारी पर दिल हार बैठे थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

WOw!नहीं लगी खबर, 'तारक मेहता' की ये एक्ट्रेस पहुंच गईं Cannes2024 में