टॉम बॉय गर्ल भी लगेंगी भारतीय नारी, जब पहनेंगी Mona Singh जैसी साड़ी
Hindi

टॉम बॉय गर्ल भी लगेंगी भारतीय नारी, जब पहनेंगी Mona Singh जैसी साड़ी

Hindi

टिशू सिल्क साड़ी

मटैलिक शाइनिंग लिए हुए बॉर्डर की टिशू सिल्क साड़ी में मोना सिंह स्टाइलिश भारतीय नारी लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी के साथ रिस्ट वॉच और ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram/Mona Singh
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी में मोना सिंह बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं तो हल्के फैब्रिक की साड़ियों से शुरूआत करें। 

Image credits: instagram/Mona Singh
Hindi

सीक्वेंन वर्क साड़ी

पार्टी वियर के लिए मोना सिंह की सीक्वेन वर्क पिंक साड़ी कमाल लग रही है। मार्केट में शिफॉन, जॉर्जेट से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी में सीक्वेन वर्क आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram/Mona Singh
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

अगर आप साड़ी को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो क्रॉप प्लेन टॉप संग प्रिंटेड कॉटन साड़ी वियर करें। साथ में ऑक्सीडाइज ईयररिंग से लुक पूरा करें।

Image credits: instagram/Mona Singh
Hindi

जरी वर्क साड़ी

पार्टी वियर के लिए कुछ लड़कियों को हैवी साड़ियां बिल्कुल पसंद नहीं होती है। आप हैवी साड़ी की बजाय जरी वर्क बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी वियर कर गॉर्जियस लग सकती हैं।

Image credits: instagram/Mona Singh
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

अगर आपकी मम्मी की अलमारी में बनारसी सिल्क साड़ी रखी है तो आप फैंसी ब्लाउज संग साड़ी पेयर कर सकती हैं। डीप वी नेक ब्लाउज संग गोल्डन झुमकी और नेकलेस वियर कर लुक पूरा करें।

Image credits: instagram/Mona Singh

सबसे अलग Disha Patani का फैशन,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन

टोंड फिगर से मचा देंगे गदर,जब पहनेंगे Disha Patani जैसे 8 Latest Dress

जीरो फिगर वुमन लगेंगी स्टनिंग , पहन कर तो देखें करीना कपूर सी साड़ी

मेकअप के बाद पसीने या पानी में नहीं रोएगा चेहरा,बस ये 7 Tips करें फॉलो