टॉम बॉय गर्ल भी लगेंगी भारतीय नारी, जब पहनेंगी Mona Singh जैसी साड़ी
Image credits: instagram/Mona Singh
टिशू सिल्क साड़ी
मटैलिक शाइनिंग लिए हुए बॉर्डर की टिशू सिल्क साड़ी में मोना सिंह स्टाइलिश भारतीय नारी लग रही हैं। आप भी ऐसी साड़ी के साथ रिस्ट वॉच और ड्रॉप ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram/Mona Singh
ऑर्गेंजा साड़ी
लाइट फैब्रिक की ऑर्गेंजा साड़ी में मोना सिंह बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आप भी साड़ी पहनना चाहती हैं तो हल्के फैब्रिक की साड़ियों से शुरूआत करें।
Image credits: instagram/Mona Singh
सीक्वेंन वर्क साड़ी
पार्टी वियर के लिए मोना सिंह की सीक्वेन वर्क पिंक साड़ी कमाल लग रही है। मार्केट में शिफॉन, जॉर्जेट से लेकर ऑर्गेंजा साड़ी में सीक्वेन वर्क आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram/Mona Singh
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
अगर आप साड़ी को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो क्रॉप प्लेन टॉप संग प्रिंटेड कॉटन साड़ी वियर करें। साथ में ऑक्सीडाइज ईयररिंग से लुक पूरा करें।
Image credits: instagram/Mona Singh
जरी वर्क साड़ी
पार्टी वियर के लिए कुछ लड़कियों को हैवी साड़ियां बिल्कुल पसंद नहीं होती है। आप हैवी साड़ी की बजाय जरी वर्क बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी वियर कर गॉर्जियस लग सकती हैं।
Image credits: instagram/Mona Singh
बनारसी सिल्क साड़ी
अगर आपकी मम्मी की अलमारी में बनारसी सिल्क साड़ी रखी है तो आप फैंसी ब्लाउज संग साड़ी पेयर कर सकती हैं। डीप वी नेक ब्लाउज संग गोल्डन झुमकी और नेकलेस वियर कर लुक पूरा करें।