रंगीन और भीगा हो जाएगा समां! जब गर्मियों में पहनेंगी 7 मल्टीकलर Saree
Hindi

रंगीन और भीगा हो जाएगा समां! जब गर्मियों में पहनेंगी 7 मल्टीकलर Saree

रेड-ब्लू प्लेन शिफॉन साड़ी
Hindi

रेड-ब्लू प्लेन शिफॉन साड़ी

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के दौरान ब्लू-रेड शिफॉन प्लेन साड़ी में नज़र आईं। टू कलर साड़ी के साथ जाह्नवी ने सीक्वेन हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया था। 

Image credits: insta
स्ट्राइप्ड मल्टी कलर साड़ी
Hindi

स्ट्राइप्ड मल्टी कलर साड़ी

मीरा राजपूर की शिफॉन की साड़ी में पीला, सफेद और हरा रंग गर्मियों में भी फ्रेशनेस फील करा दे। साथ में डीप नेक ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
मल्टीकलर मिरर वर्क साड़ी
Hindi

मल्टीकलर मिरर वर्क साड़ी

कियारा आडवाडी ने ऑरेंज और येलो के दो शेड्स वाली साड़ी पहनी है। प्लेन साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क साड़ी के लुक को इनहेंस कर रहा है। गर्मियों की पार्टी में ये लुक लाजवाब है। 

Image credits: insta
Hindi

मल्टीकलर साटन साड़ी

आप गर्मियों में दीपिका पादुकोण की तरह लाइट साटन फैब्रिक में मल्टीकलर साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी में लगभग 4 रंगों का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: insta
Hindi

जॉर्जेट मल्टीकलर साड़ी

तमन्ना भाटिया ने ग्रीन और पर्पल कलर की साड़ी के साथ डबल स्ट्रेप का स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। आप भी सिंपल साड़ी को ऐसे ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शिफॉन ब्लू-येलो साड़ी

ब्लू और येलो कलर की मल्टीकलर साड़ी में आलिया की अदाएं देखने लायक हैं। आलिया ने रेड कलर के स्लीवलेस ब्लाउज संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ग्रीन-पर्पल मल्टीकलर साड़ी

दो रंगों के कॉम्बिनेशन में ये कलर भी गर्मियों में राहत महसूस कराएगा। ग्रीन-पर्पल मल्टीकलर साड़ी के साथ आप ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

दीदी का देवर हो जाएगा लट्टू! पहनें Madhuri Dixit जैसे 7 डिजाइनर लहंगे

ये महल या किला नहीं लखनऊ का 180 साल पुराना स्कूल है, आज़ादी की जंग....

25+ गर्ल्स पर खिलेंगे लापता लेडीज फेम Pratibha Ranta के आउटफिट

Shoking! 9 माह की बेटी ने इस महिला का करा दिया इतना Weight Loss...