Lifestyle

दीदी का देवर हो जाएगा लट्टू! पहनें Madhuri Dixit जैसे 7 डिजाइनर लहंगे

Image credits: insta

सीक्वेन पेस्टल कलर लहंगा

Sequin Embellishments से सजा लहंगा माधुरी की स्माइल के आगे फीका पड़ रहा है। वाकई माधुरी दीक्षित के ऊपर पेस्टल कलर के लहंगे संग चश्मा स्पॉट लाइट चुरा रहा है।

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट लहंगा

माधुरी बड़े फ्लोरल प्रिंट लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। साथ में कटआउट दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: insta

रफल एम्ब्रॉयरी लहंगा

पेंसिल स्ट्रेट लहंगे में एम्ब्रॉयडरी और हल्का सीक्वेन वर्क लहंगा लुक को एलिगेंट बना रहा है। आप ऐसे लहंगे के साथ सिग्नेचर ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

रेड लेयर्ड लंहगा

अगर आप हैवी लहंगा कैरी नहीं करना चाहती हैं तो माधुरी की तरह लेयर्ड लंहगा खरीद सकती हैं। साथ में श्रग कवरअप देगा। इसमें दुपट्टे की जरूरत नहीं है। 

Image credits: insta

सीक्वेन वर्क लहंगा

पार्टीवियर लुक के लिए सीक्वेन वर्क लहंगा हमेशा ही गुड च्वाइज रहता है। आप भी फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ सीक्वेन लहंगा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

थ्रेड वर्क एम्ब्रॉयडरी लहंगा

गर्मियों में इस लुक के क्या ही कहने। प्लेन लहंगा और थ्रेड वर्क चोली और श्रग माधुरी के लुक को इनहेंस कर रही है। 

Image credits: insta

साटन फ्लोरल लहंगा

विदआउट एम्ब्रॉयडरी या वर्क का लहंगा पहनना है तो आप साटन फ्लोरल प्रिंट लहंगा मिनिमल ज्वेलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ये महल या किला नहीं लखनऊ का 180 साल पुराना स्कूल है, आज़ादी की जंग....

25+ गर्ल्स पर खिलेंगे लापता लेडीज फेम Pratibha Ranta के आउटफिट

Shoking! 9 माह की बेटी ने इस महिला का करा दिया इतना Weight Loss...

सासू मां पग पग लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा सी 8 साड़ी