25+ गर्ल्स पर खिलेंगे लापता लेडीज फेम Pratibha Ranta के आउटफिट
Hindi

25+ गर्ल्स पर खिलेंगे लापता लेडीज फेम Pratibha Ranta के आउटफिट

शरारा सूट
Hindi

शरारा सूट

प्रतिभा रांटा का शरारा सेट गर्मियों के लिए बेस्ट है। आप भी लेवेंडर कलर में ये लुक ट्राई कर सकती है। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta
प्लेन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज
Hindi

प्लेन साड़ी विद ब्रालेट ब्लाउज

प्रतिभा रांटा ने प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज टीमअप किया है। मिनिमल मेकअप के साथ आप इसे पार्टी-इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: insta
ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी हर लुक में जान डाल देती है। आप भी सिल्वर या गोल्डन ब्लाउज के साथ इसे पहनें,साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा अगर ज्वेलरी चाहती हैं तो इयररिंग्स पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन अनारकली सूट

कॉटन अनारकली में प्रतिभा रांटा कमाल लग रही है। आप मिनिमल मेकअप के साथ ये सूट ऑफिस के लिए बेस्ट है। आप ई कॉमर्स साइट से इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ी हर लुक के लिए बेस्ट है। आप भी कंट्रास्ट कलर में प्रतिभा रांटा का ये लुक ट्राई कर सकती है। मिनिमल जूलरी अटायर को गॉर्जियस टचअप दे रहा है।  

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड कुर्ती

प्रतिभा रांटा की प्रिंटेड कुर्ती सिंपल-सोबर लुक को गॉर्जियस बनाएगी। आप बनारसी दुपट्टे के साथ इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। बाजार में हजार रुपए में ऐसी कुर्ती मिल जाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

शिफॉन शरारा सेट

प्रतिभा रांटा का शिफॉन शरारा सेट भी पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये आजकल खूब ट्रेंड में है। आप पार्टी के लिए ये लुक सिल्वर जूलरी के साथ रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

Shoking! 9 माह की बेटी ने इस महिला का करा दिया इतना Weight Loss...

सासू मां पग पग लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा सी 8 साड़ी

गर्म माहौल को भी ठंडा कर देंगी! Shilpa Shetty की 8 लेडी बॉस Vibes लुक

IAS Officer ने बिना डाइटिंग के 3 महीने में घटाया 14 किलो वजन