Shoking! 9 माह की बेटी ने इस महिला का करा दिया इतना Weight Loss...
Hindi

Shoking! 9 माह की बेटी ने इस महिला का करा दिया इतना Weight Loss...

9 माह की बेटी ने रानू का 31 किलो वजन कराया कम
Hindi

9 माह की बेटी ने रानू का 31 किलो वजन कराया कम

हैदराबाद की रानू गोस्वामी का बदला रूप देख कोई नहीं कह सकता कि वो पहले 85 किलो की हुई करती थीं। वेट लॉस के लिए रानू को उनकी 9 माह की बेटी ने प्रेरित किया। 

Image credits: insta
वेट लॉस जर्नी में काम आई मोटिवेशन
Hindi

वेट लॉस जर्नी में काम आई मोटिवेशन

एक मोटीवेशन इंसान का जीवन बदल देता है। रानू की वेट लॉस जर्नी में उन्हें उनकी बेटी से मोटीवेशन मिला।आज तक को दिए इंटरव्यू में रानू बताती हैं कि मैं  पहले बहुत मोटी थी। 

Image credits: insta
बेटी के लिए बदल  डाली काया
Hindi

बेटी के लिए बदल  डाली काया

रानू बताती हैं कि मैंने जब अपनी बेटी की ओर देखा तो लगा अगर मोटापा ऐसा ही रहा तो मैं जल्द मर जाउंगी और मेरी बेटी अकेली हो जाएगी।ऐसे 9 माह की बेटी मां की वेट लॉस जर्नी का कारण बन गई। 

Image credits: insta
Hindi

20 किलो घी खाकर वजन गया था बढ़

कभी 86 किलो की रानू का वजन इस समय 55 किलो है। रानू कहती हैं कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्होंने घी और खाने का अधिक सेवन किया था। इस कारण से उनका वजन बढ़ गया। 

Image credits: insta
Hindi

लाइफस्टाइल बदल किया वेट लॉस

रानू गोस्वामी ने वेट लॉस के लिए कोच की मदद ली। उन्होंने डाइट, स्लीप पैर्टन, एक्सरसाइज आदि की मदद से 31 किलो वजन कम किया। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रिक्ट डाइटिंग वेट लॉस के आई काम

रानू ने बताया कि उन्होंने 1600 कैलोरी ली जिसमें 90 ग्राम प्रोटीन, 204 ग्राम कार्ब और 55 ग्राम फैट होता था। खाने में वेज डाइट को रानू ने शामिल किया। 
 

Image credits: insta
Hindi

रोजाना 10 हजार कदम चलना है जरूरी

रानू बताती हैं कि वेट लॉस के लिए रोजाना  10 हजार कदम जरूर चलना चाहिए। साथ ही किसी एक्सपर्ट की मदद से वेट लॉस करना चाहिए ताकि दिक्कत न हो। 

Image credits: insta
Hindi

वेट लॉस के लिए टिप्स

रानू गोस्वामी बताती हैं कि वेट लॉस के लिए आपको एक्सरसाइज रोजाना करना चाहिए। साथ ही तनाव न लें और पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रीशन और नींद लें।

Image credits: insta

सासू मां पग पग लेंगी बलैय्या, जब पहनेंगी दिया मिर्ज़ा सी 8 साड़ी

गर्म माहौल को भी ठंडा कर देंगी! Shilpa Shetty की 8 लेडी बॉस Vibes लुक

IAS Officer ने बिना डाइटिंग के 3 महीने में घटाया 14 किलो वजन

खत्म नहीं अभी स्कीम जारी है, बिना वीजा घूम आएं Thailand के 7 places