सिंपल सी ड्रेस में भी करेंगी Rcok, पहनें Prajakta koli जैसे 8 सूट्स
lifestyle May 11 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
प्रिंटेड कुरता शरारा सेट
गर्मियों में प्रिंटेड कुरता शरारा सेट कंफर्टेबल और एलिगेंट लुक देते हैं। आप मिक्स सिल्क या कॉटन में ऐसे शरारा सेट 800 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवलेस अनारकली कुर्ता
प्रजाकता कोली ने डीप वी नेक प्रिंटेड अनारकली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अनारकली सूट्स में भी हॉट लुक दे सकते हैं ये तो कोई प्रजाकता से सीखे।
Image credits: insta
Hindi
लॉन्ग कुरता सेट
समर लुक को स्पेशल बनाने के लिए आप कॉटन लॉन्ग कुरता ट्राई कर सकती हैं। इसकी स्लीव्स भी फुल ही अच्छी लगेंगी। आप साथ में झुमके से लुक कम्प्लीट करें।
Image credits: insta
Hindi
एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट
प्रजाकता ने व्हाइट एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट कैरी किया है।सफेद धागों की एम्ब्रॉइडरी गर्मियों में आंखों को सुकून देती है। कुर्ते के साथ आप ऑक्सीडाइस्ड ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
शॉर्ट कुरता विद पैंट
आजकल सलवार की जगह पैंट ने ले ली है। आप भी प्रजाकता की तरह शार्ट कुरते के साथ मैचिंक पैंट और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट
गर्मियों में आप अनारकली के कई पैटर्न पहन सकती हैं। लॉन्ग अनारकली सूट में फ्लोरल प्रिंट वियर करें।
Image credits: insta
Hindi
एल्बो लेंथ कॉटन कुरता सेट
एल्बो लेंथ कुर्ते भी गर्मियों में पसंद किए जाते हैं। प्रजाकता ये सिंपल कुरता लुक भी बेहद स्टाइलिश लग रहा है।