Lifestyle

सिंपल सी ड्रेस में भी करेंगी Rcok, पहनें Prajakta koli जैसे 8 सूट्स

Image credits: insta

प्रिंटेड कुरता शरारा सेट

गर्मियों में प्रिंटेड  कुरता शरारा सेट कंफर्टेबल और एलिगेंट लुक देते हैं। आप मिक्स सिल्क या कॉटन में ऐसे शरारा सेट 800 रुपये में खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

स्लीवलेस अनारकली कुर्ता

प्रजाकता कोली ने डीप वी नेक प्रिंटेड अनारकली में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अनारकली सूट्स में भी हॉट लुक दे सकते हैं ये तो कोई प्रजाकता से सीखे। 

Image credits: insta

लॉन्ग कुरता सेट

समर लुक को स्पेशल बनाने के लिए आप कॉटन लॉन्ग कुरता ट्राई कर सकती हैं। इसकी स्लीव्स भी फुल ही अच्छी लगेंगी। आप साथ में झुमके से लुक कम्प्लीट करें।

Image credits: insta

एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट

प्रजाकता ने व्हाइट एम्ब्रॉयडरी कुर्ता सेट कैरी किया है।सफेद धागों की एम्ब्रॉइडरी गर्मियों में आंखों को सुकून देती है। कुर्ते के साथ आप ऑक्सीडाइस्ड ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

शॉर्ट कुरता विद पैंट

आजकल सलवार की जगह पैंट ने ले ली है। आप भी प्रजाकता की तरह शार्ट कुरते के साथ मैचिंक पैंट और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

गर्मियों में आप अनारकली के कई पैटर्न पहन सकती हैं। लॉन्ग अनारकली सूट में फ्लोरल प्रिंट वियर करें। 

Image credits: insta

एल्बो लेंथ कॉटन कुरता सेट

एल्बो लेंथ कुर्ते भी गर्मियों में पसंद किए जाते हैं। प्रजाकता ये सिंपल कुरता लुक भी बेहद स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: insta

पड़ोसन की लग जाएगी वाट, जब पहनेंगी ऐसे Blouse Designs

रिसर्च: उड़ती चिड़ियां बताएगी, आपका प्यार Pass है या Fail ?

नीता अंबानी से ज्यादा अमीर सास कोकिलाबेन! हैं इतने करोड़ की मालिकन

रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station