Lifestyle

पड़ोसन की लग जाएगी वाट, जब पहनेंगी ऐसे Blouse Designs

Image credits: instagram

राउंड शेप बैकलेस ब्लाउज

राउंड शेप में बैकलेस ब्लाउज डिजाइन अच्छा लुक देता है। आप भी फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। हैवी डोरी डिजाइन में चार चांद लगाएगी।

Image credits: instagram

स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

स्ट्रिप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन हॉट लगता है। रिवीलिंग लुक के लिए आप लहंगा-साड़ी के साथ इसे चुनें। इसके साथ ब्रा की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसे साटन साड़ी के पेयर करें।

Image credits: instagram

फ्लावर डिजाइन बैकलेस ब्लाउज

वी नेक में आप फ्लावर डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसा ब्लाउज बनारसी और प्रिंटेड साड़ी के साथ खिलता है। आप 700 रुपए में टेलर से ये ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। 

Image credits: instagram

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

यू नेक ब्लाउज डिजाइन हॉट रिवीलिंग लुक के लिए परफेक्ट है। ये डिजाइन लहंगे के साथ ज्यादा खिलते हैं। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे लहंगा के साथ ट्राई करें।

Image credits: instagram

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन साड़ी में जान फूंक देते हैं। आप भी वी नेक में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। मिनिमल लुक के साथ ये डिजाइन अट्रेक्टिव लुक देती है। 

Image credits: instagram

ट्राइंगल शेप ब्लाउज डिजाइन

कुछ यूनिक चाहती हैं तो ट्राइगंल शेप ब्लाउज ट्राई करें। नीचे आप वन डोरी विद हैवी लटकन लगवा सकती हैं। ये प्लेन साड़ी के साथ गॉर्जियस लगेंगे। 

Image credits: instagram

मल्टीपल लटकन ब्लाउज डिजाइन

मल्टीपल लटकन ब्लाउज डिजाइन भी शादी के लिए अच्छा आप्शन है। ये डिजाइन बैक को ग्लैमरस लुक देते हैं। आप प्लेन ब्लाउज में भी हैवी लटकन लगवा कर रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज फ्रंट में ना रखकर बैक में रखें। ये बैक को स्टनिंग बनाता है। आप भी ये डिजाइन ब्लाउज के लिए सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

रिसर्च: उड़ती चिड़ियां बताएगी, आपका प्यार Pass है या Fail ?

नीता अंबानी से ज्यादा अमीर सास कोकिलाबेन! हैं इतने करोड़ की मालिकन

रोमांटिक पोएट की कविता जैसा खूबसूरत और ठंडा है Narkanda Hill Station

देवर की शादी में लगेंगी दीवानी! ट्राई करें Kusha Kapila के 7 Blouse