शादी के बाद पहने Mehreen Pirzada जैसी साड़ी,ननद भी होगी स्टाइल की कायल
lifestyle Apr 30 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)
मेहरीन ने रेड कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी है। रेड लिपस्टिक के साथ मेहरीन ने ब्राइट मेकअप किया है गोल्डन वेजेस फुटवियर से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह शानदार लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
शीर नेट साड़ी (sheer Net Saree)
शीर नेट साड़ी इन दिनों फैशन में है। मेहरीन ने न्यूड मेकअप किया है बालों को खुला रखा है और कानों में सिल्वर इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है जिसे वह बहुत डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
बनारसी साड़ी (Banarsi Saree)
पिंक कलर की बनारसी साड़ी में मेहरीन एकदम भारतीय नारी लग रही है लाइट मेकअप माथे पर बिंदी से लुक कंप्लीट किया है। इस साड़ी के साथ सोने के पारंपरिक गहने सुंदर लगेंगे।
Image credits: our own
Hindi
सेक्विन साड़ी (Sequin Saree)
मेहरीन ने कॉफी ब्राउन सिक्विन साड़ी पहनी है। सिक्विन साड़ी के साथ सिल्वरस्टोन या एडी ज्वैलरी शानदार लगती हैं।
Image credits: our own
Hindi
नेवी ब्लू सिक्विन साड़ी (Navy Blue Sequin Saree)
मेहरीन ने यहां नेवी ब्लू कलर की सिंपल सीक्वेंस साड़ी पहनी है। नो मेकअप लुक में वह कमाल लग रही है। आप चाहे तो इसके साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
रेडी टू वियर साड़ी (Ready to wear Saree)
अगर आप साड़ी में स्टाइलिश और सेक्सी नजर आना चाहती हैं तो मेहरीन की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। मेहरीन यहां न्यूड मेकअप में है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट साड़ी (White Chiffon Saree)
व्हाइट कलर की साड़ी पर गोल्डन प्रिंट है हमेशा की तरह मेहरीन यहां भी सिंपल लुक में है। इस साड़ी साथ मैचिंग ज्वैलरी अच्छी लगेगी। आप चाहे तो मोतियों की ज्वेलरी पहन सकती हैं।