Lifestyle

हिटमैन Rohit Sharma करोड़ों नहीं अरबों के हैं मालिक, ऐसे करते हैं कमाई

Image credits: insta

हिटमैन रोहित शर्मा आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन

हिटमैन के नाम से  फेमस क्रिकेट के बादशाह रोहित शर्मा आज 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। मुबंई इंडियंस टीम के प्लेयर रोहित शर्मा कमाई के मामलें में पीछे नहीं है। जानिए रोहित की नेटवर्थ।

Image credits: insta

BCCI और IPL से रोहित शर्मा करते हैं करोड़ों की कमाई

रोहित शर्मा BCCI से INR 7 crore और IPL Salary: INR 16 करोड़ की कमाई करते हैं। इसके अलावा भी रोहित शर्मा के अन्य इनकम सोर्स हैं। 
 

Image credits: insta

क्रिकेटर रोहित शर्मा की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स (Sportskeeda) की मानें तो रोहित शर्मा की नेट वर्थ 214 करोड़ के करीब है। नेटवर्थ में क्रिकेट के अलावा अन्य इनकम सोर्स भी शामिल हैं। 

Image credits: insta

एक एड के लिए रोहित शर्मा वसूलते हैं करोड़ों

रोहित शर्मा एक नहीं बल्कि कई ब्रांड एंडोर्समेंट करते है। Adidas, Dream 11, Oppo, La Liga जैसी ब्रांड के एक एड के लिए रोहित 5 करोड़ के आसपास चार्ज करते हैं। 

Image credits: insta

खुद की क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं रोहित शर्मा

सिर्फ क्रिकेट और एड ही नहीं रोहित शर्मा क्रिकेट एकेडमी भी चलाते हैं। उनकी क्रिकेट एकेडमी का नाम crickingdom है। 

Image credits: insta

बिजनेस में भी हाथ आजमा चुके हैं रोहित शर्मा

आपको बताते चले कि क्रिकेटर रोहित शर्मा ने साल 2015 में रोबोटिक ऑटोमेशन के साथ बिजनेस की दुनिया में भी कदम रखा था।

Image credits: insta

रोहित शर्मा की वाइफ Ritika Sajdeh हैं स्पोर्ट्स मैनेजर

सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि उनकी वाइफ रितिका भी कमाई के मामलें में आगे हैं। प्लेयर्स के ब्रांड एंडोर्समेंट से लेकर कॉन्ट्रेक्ट तक की कमान रितिका के हाथों में है। 
 

Image credits: insta
Find Next One