सावधान!  बबल बाथ (Bubble Bath) से पहुंच सकता है वजाइना को नुकसान
Hindi

सावधान! बबल बाथ (Bubble Bath) से पहुंच सकता है वजाइना को नुकसान

Hindi

बबल बाथ से वजाइन को पहुंच सकता है नुकसान

आपने बबल बाथ कभी न कभी तो जरूर लिया होगा। बबल बाथ वाकई मजेदार होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बबल बाथ वजाइना को नुकसान भी पहुंचा सकता है। 
 

Image credits: social media
Hindi

गर्मियों में बबल बाथ कहीं बन न जाएं सजा

गर्मियों में लाइट म्यूजिक के साथ बबल बाथ लेने का अलग ही मजा होता है। इससे पूरे दिन की थकान मिट जाती है। 
 

Image credits: social media
Hindi

वजाइना में दिक्कत पैदा कर सकता है बबल बाथ

जो लोग अक्सर बबल बाथ लेते हैं उनको सावधान हो जाने की जरूरत है। बबल बाथ के कारण वजाइना में खुजली, जलन पैदा हो सकती है। 
 

Image credits: social media
Hindi

Urinary Tract infection का कारण बन सकता है बबल बाथ

डॉक्टर्स ये बात मानते हैं कि अगर ध्यान न दिया जाए तो बबल बाथ के कारण वजाइना का इंफेक्शन भी हो सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

वजाइना में पनप सकते हैं बैक्टीरिया

यूटीआई यानी यूरीनरी ट्रेक इंफेक्शन महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला इंफेक्शन है। बबल बाथ से यूटीआई होने की अधिक संभावना रहती है। 

Image credits: social media
Hindi

बबल बाथ से बिगड़ जाता है वजाइना का pH लेवल

बबल बाथ में जो सोप इस्तेमाल किया जाता है वो हार्स सोप होता है जिसमें बहुत से केमिकल रहते हैं। इस कारण से आसानी से बैक्टीरिया और यीस्ट पनप कर इंफेक्शन फैलाते हैं। 
 

Image credits: social media
Hindi

बबल बाथ के बजाय करें वॉर्म वॉटर का इस्तेमाल

अगर आप बाथ लेना ही चाहती हैं तो हल्के गुनगुने पानी से साथ Cleanser का इस्तेमाल करें। इससे शरीर को रिलेक्स भी मिलेगा और इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा। 

Image credits: social media

हिटमैन Rohit Sharma करोड़ों नहीं अरबों के हैं मालिक, ऐसे करते हैं कमाई

65 में भी बरकरार रहेगी जवानी, फॉलो करें मॉर्डन सास Neetu Singh की डाइट

एक्टिंग नहीं बिजनेस से करोड़ों कमा रही हैं अमिताभ की नातिन नव्या नवेली

दोस्तों ने उड़ाया मजाक तो घटाया 127KG वजन,ट्रांसफॉर्मेशन की देंगे दात