सावधान! बबल बाथ (Bubble Bath) से पहुंच सकता है वजाइना को नुकसान
lifestyle Apr 30 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बबल बाथ से वजाइन को पहुंच सकता है नुकसान
आपने बबल बाथ कभी न कभी तो जरूर लिया होगा। बबल बाथ वाकई मजेदार होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बबल बाथ वजाइना को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
गर्मियों में बबल बाथ कहीं बन न जाएं सजा
गर्मियों में लाइट म्यूजिक के साथ बबल बाथ लेने का अलग ही मजा होता है। इससे पूरे दिन की थकान मिट जाती है।
Image credits: social media
Hindi
वजाइना में दिक्कत पैदा कर सकता है बबल बाथ
जो लोग अक्सर बबल बाथ लेते हैं उनको सावधान हो जाने की जरूरत है। बबल बाथ के कारण वजाइना में खुजली, जलन पैदा हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
Urinary Tract infection का कारण बन सकता है बबल बाथ
डॉक्टर्स ये बात मानते हैं कि अगर ध्यान न दिया जाए तो बबल बाथ के कारण वजाइना का इंफेक्शन भी हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
वजाइना में पनप सकते हैं बैक्टीरिया
यूटीआई यानी यूरीनरी ट्रेक इंफेक्शन महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला इंफेक्शन है। बबल बाथ से यूटीआई होने की अधिक संभावना रहती है।
Image credits: social media
Hindi
बबल बाथ से बिगड़ जाता है वजाइना का pH लेवल
बबल बाथ में जो सोप इस्तेमाल किया जाता है वो हार्स सोप होता है जिसमें बहुत से केमिकल रहते हैं। इस कारण से आसानी से बैक्टीरिया और यीस्ट पनप कर इंफेक्शन फैलाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बबल बाथ के बजाय करें वॉर्म वॉटर का इस्तेमाल
अगर आप बाथ लेना ही चाहती हैं तो हल्के गुनगुने पानी से साथ Cleanser का इस्तेमाल करें। इससे शरीर को रिलेक्स भी मिलेगा और इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा।