Lifestyle
आपने बबल बाथ कभी न कभी तो जरूर लिया होगा। बबल बाथ वाकई मजेदार होती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बबल बाथ वजाइना को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
गर्मियों में लाइट म्यूजिक के साथ बबल बाथ लेने का अलग ही मजा होता है। इससे पूरे दिन की थकान मिट जाती है।
जो लोग अक्सर बबल बाथ लेते हैं उनको सावधान हो जाने की जरूरत है। बबल बाथ के कारण वजाइना में खुजली, जलन पैदा हो सकती है।
डॉक्टर्स ये बात मानते हैं कि अगर ध्यान न दिया जाए तो बबल बाथ के कारण वजाइना का इंफेक्शन भी हो सकता है।
यूटीआई यानी यूरीनरी ट्रेक इंफेक्शन महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाला इंफेक्शन है। बबल बाथ से यूटीआई होने की अधिक संभावना रहती है।
बबल बाथ में जो सोप इस्तेमाल किया जाता है वो हार्स सोप होता है जिसमें बहुत से केमिकल रहते हैं। इस कारण से आसानी से बैक्टीरिया और यीस्ट पनप कर इंफेक्शन फैलाते हैं।
अगर आप बाथ लेना ही चाहती हैं तो हल्के गुनगुने पानी से साथ Cleanser का इस्तेमाल करें। इससे शरीर को रिलेक्स भी मिलेगा और इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा।