मां-बाप का तलाक,टूटी शादी अब इस हसीना ने 7साल बड़े हीरो को बनाया हमसफर
Hindi

मां-बाप का तलाक,टूटी शादी अब इस हसीना ने 7साल बड़े हीरो को बनाया हमसफर

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ की शादी
Hindi

अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ की शादी

अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने रिश्ते को नाम देते हुए सीक्रेट वेडिंग कर ली है। हालांकि अब ऑफिशियल स्टेटमेंट आने बाकी है लेकिन दोनों को अक्सर ट्रिप्स एक साथ देखा जाता था।
 

Image credits: our own
राजुकमारी को मिला राजकुमार
Hindi

राजुकमारी को मिला राजकुमार

दरअसल,अदिति राव रियल लाइफ में राजकुमारी हैं। वह शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं। एक्ट्रेस के परदादा अखबर हैदरी आजादी से पहले हैदराबाद के पीएम और नाना वनापर्थी के राजा थे।

Image credits: our own
असान नहीं रही अदिति की जिंदगी
Hindi

असान नहीं रही अदिति की जिंदगी

राजकुमारी होने के बाद भी अदिति की जिंदगी आसान नहीं रही। उनकी मां ने लव मैरिज की थी लेकिन शादी टिकी नहीं और तलाक हो गया। जिसके बाद अदिति की कस्टडी को लेकर विवाद चला।

Image credits: our own
Hindi

मां को मिली अदिति की कस्टडी

ABP न्यूज की रिपोर्ट् के मुताबिक,अदिति की कस्टडी उनकी मां को मिली लेकिन बचपन में जब एक्ट्रेस के माता-पिता अलग हुए उस वक्त वह महज दो साल की थीं।
 

Image credits: our own
Hindi

पहली शादी भी नहीं टिकी

अदिति की मुश्किलें यहीं नहीं खत्म हुईं। एक्ट्रेस को 17 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया। मोहब्बत ऐसा परवान चढ़ी की अदिति ने सबकुछ छोड़ने का फैसला ले लिया।

Image credits: our own
Hindi

2009 में की गुपचुप शादी

अदिति-सत्यदीप ने 2009 में बड़े अरमानों के साथ शादी की थी लेकिन सारे सपने टूटकर बिखर गए और दोनों का 2013 में तलाक हो गया। ये शादी चार तक भी ना टिक पाई। 
 

Image credits: our own
Hindi

दूसरी बार बसा अदिति का घर

तलाक के बाद अदिति जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। उन्होंने उम्र में 7 साल बड़े साउथ एक्टर सिद्धार्थ संग सात फेरे लिए हैं। फिलहाल फैंस दोनों की शादी की बधाई दे रहे हैं।

Image credits: our own

राजकुमारी की तरह चाहिए खूबसूरत त्वचा, तो अदिति राव से जानिए इसका राज

खिल उठेगा तन, जब वियर करेंगी Aditi Rao Hydari के आउटफिट्स

मलाइका के ये स्टाइलिश ब्लाउज घटा देंगे आपकी उम्र, लगेंगी एकदम हॉट बेब

एथनिक में दिखेंगी कमाल, वियर करें Mrunal Thakur के Earrings